हिमाचलः वीर बेटे की शहादत की खबर सुनकर बूढ़ी मां बेसुध

शहीद की पार्थिव देह मौसम की ख़राबी के चलते उधमपुर से नहीं हो पाई एयरलिफ़्ट

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

कांगड़ा जिला की सुलाह विधानसभा ग्राम पंचायत मरूह के गांव सूरी चट्टियाला से संबंध रखने वाले 32 वर्षीय अरविंद कुमार जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों (security forces) की आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं। अरविंद कुमार भारतीय सेना की 9 पैरा रेजीमेंट में पिछले 12 वर्षों से तैनात थे और श्रीनगर के कुपवाड़ा में अपनी सेवाएँ दे रहे थे। अरविंद अपने पीछे दो छोटी बेटियाँ, पत्नी और बुजुर्ग माता पिता को छोड़ गए हैं। अरविंद की शहादत की खबर उसके परिजनों को शुक्रवार दोपहर बाद पता चली। खबर सुनते ही अरविंद के घर पर चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। वहीं, रिश्तेदार व गांव के सैंकड़ों लोग अरविंद के घर उसके परिवारजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे गए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः एलिमेंट्री शिक्षा में गुणवत्ता के लिए शिक्षा मंत्री ने किया सीआरसी सेंटर का शुभारंभ

मिली जानकारी के अनुसार अरविंद की पूरी रेजिमेंट को कुपवाड़ा से पूंछ बुलाया गया था। सेना को भनक लगी थी कि उस इलाके में एक गुफा में आतंकियों का समूह छुपा हुआ है। अरविंद व उनके साथियों ने उन पर हमला किया, जिस दौरान आतंकियों की गोलियों का जवाब देते हुए अरविंद (Arvind) और उनके चार अन्य साथी जवान भी शहीद हो गए।

जानकारी के मुताबिक़ शहीद की पार्थिव देह मौसम की ख़राबी के चलते उधमपुर से एयरलिफ़्ट नहीं हो पाई और पार्थिव देह को उधमपुर से सड़क मार्ग से रवाना कर दिया गया है और शाम तक पालमपुर के होलटा स्थित आर्मी कैंप में पहुंचेगी। पार्थिव देह को उसके बाद परिजनों के सपुर्द की जाएगी। अरविंद के घर सैंकड़ों लोगों का तांता लगा हुआ है।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।