हिमाचलः पैदल जा रहे पंजाब के युवक से हेरोइन बरामद

उज्जवल हिमाचल। सरकाघाट

हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रही है। पहाड़ो से लेकर मैदानों तक नशे के कारोबारी सक्रिया है। एक ताजा मामले में पुलिस ने पंजाब के युवक को 3.62 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान सोनू जैन निवासी जैन हाउस नंबर 456 गेट बाबा विश्वकर्मा रोड नंबर चार सरदार नगर मोग, पंजाब के रूप में हुइ है। मिली जानकारी के अनुसार युवकी देर रात रविवार घुमारवीं रोड की तरफ से पैदल भांबला चैक की तरफ आ रही था। इस दौरान चैक पर मौजूद पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और भागने लगा।

इस दौरान पुलिन ने उसे पकड़ कर तलाशी लेना शुरू की तो युवक के बैग से 3.2 ग्राम हेराइन बरामद हुई है। डीएसपी सरकाघाट तिलकराज शांडिल्य ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपित हेरोइन कहां से लाया था और किसे देने जा रहा था इस बारे उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि युवक पंजाब से यहां कब और क्‍यों आया था। पुलिस हर पहलू को ध्‍यान में रखकर आरोपित से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपित की मदद से तस्‍करों के नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास कर सकती है।