हिमाचल: प्रदेश में पहली जनवरी से बनेंगे हिमकेयर कार्ड

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल सरकार की हेल्थ केयर योजना के तहत हिमकेयर स्वास्थ कार्ड का पंजीकरण पहली जनवरी, 2022 से शुरू होगा। यह पंजीकरण 31 मार्च तक चलता रहेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने प्रदेश के लोगों से आग्रह किया है कि योजना के अंतर्गत पंजीकरण-नवीनीकरण करवाएं ताकि बीमारी के समय उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस योजना के तहत प्रदेशवासी को पांच लाख रुपए तक अपना फ्री इलाज करवा सकते है। हिमाचल में जो परिवार आयुष्मान भारत में कवर नहीं है उनके लिए प्रदेश ने मुुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर योजना हिमकेयर का शुभारंभ वर्ष 2019 को किया था। इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में योजलना के तहत 5.13 लाख परिवार शामिल हैं और 222 अस्पताल पंजीकृत हैं, जिनमें से 85 निजी अस्पताल हैं।

इस योजना के अंतर्गत 2.07 लाख लाभार्थियों ने 187.87 करोड़ रुपये से अधिक के निःशुल्क इलाज की सुविधा का लाभ प्राप्त कर लिया है। कांगड़ा जिला से संबंध रखने वाली सरोज कुमारी का आइजीएमसी शिमला में हिमकेयर योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज किया गया, जिससे उन्हें एक नई जिंदगी मिली। इनका कहना है कि अगर इनके पास हिमकेयर कार्ड न होता तो शायद इन्हें अपना मकान व जमीन बेचना पड़ता।