हिमाचलः अस्पताल जाने से पहले जरूर पढ़े, इस तारीख तक जारी रहेंगी डाक्टरों की दो घंटे पेन डाउन हड़ताल

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में चल रही चिकित्सकों की हड़ताल से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डाक्टरों का कहना है कि 21 फरवरी तक हड़ताल इसी प्रकार से जारी रहेगी। ओपीडी में डाक्टर साढ़े 11 बजे के बाद ही ओपीडी में बैठेंगे। इसके चलते मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

लोग सुबह से ही ओपीडी के बाहर लाइन बनाकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग जमीन व बैंच पर बैठकर इंतजार करने को मजबूर हैं। अन्य क्षेत्रों से आए मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मजबूरी में कुछ मरीजों को निजी अस्पताल में अपना इलाज करवाना पड़ता है।

डाॅक्टरों की मांगें…
प्रदेश सरकार ने डाक्टरों का नान प्रैक्टिस भत्ता जो 25 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया है उस कटौती को समाप्त करने की मांग की जा रही है। इसके अलावा छठे वेतन आयोग में वेतन विसंगतियों को दूर कर वेतन को पंजाब के आधार पर तय करना, पंजाब के वेतनमान के आधार से 2.37 लाख रुपये पर ही तय करना, प्रमोशन में 4-9-14 को लागू करना, पीजी व अन्य डाक्टरों को विशेषज्ञ भत्ता देना।

इसके साथ अनुबंध आधार पर भर्ती डाक्टरों के 40 प्रतिशत कटौती को समाप्त कर पूर्ण 57100 रुपये के वेतनमान के आधार पर वेतन देना है। मेडिकल आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी डाक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि डाक्टरों की हड़ताल 21 फरवरी तक इसी प्रकार से जारी रहेगी। सरकार के साथ बैठक होने के बाद ही अगली रणनीति बनाने का फैसला किया है।