अब सिरमौर घाटी के सैरजगास से भी होगी पैराग्लाइडिंग, मानव परिंदे भरेंगे उड़ान

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर

पर्यटन की अपार संभावनाएं संजोए सिरमौर जिला के लिए एक खुशी भरी खबर सामने आई है। अब वह दिन दूर नहीं जब सिरमौर जिले नाम साहसिक खेलों के मानचित्र पर प्रमुखता से अंकित होगा और और यहां से मानव परिंदे उड़ान भरकर साहसिक खेलों को नया रोमांच प्रदान करेंगे। यहां हवा में तैरते रंग-बिरंगे उड़न खटोलों को देखना अब सपना नहीं रहेगा और सिरमौर के लोग आसमान में विहंगम दृश्य के गवाह बनेंगे। पैराग्लाइडिंग विशेषज्ञों ने इस स्थल को उड़ान के लिए उपयुक्त बताया है।

अब सिरमौर जिले में भी जल्द ही मानव परिंदे उड़ते हुए नजर आएंगे। दरअसल सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत राजगढ़ उपमंडल के सैरजगास में पैराग्लाडिंग के लिए सरकार ने करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। यहां पैराग्लाडिंग की दृष्टि से कार्य भी शुरू किया जा चुका है। ऐसे में पैराग्लाडिंग शुरू होने से यहां पर्यटन को नए पंख लगेंगे और क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के द्वार भी खुलेंगे।

क्यों यूनिक है सैरजगास की साइट…

हिमाचल प्रदेश के बीड़ बिलिंग को देश की पैराग्लाडिंग कैपिटल के रूप में जाना जाता है, लेकिन सिरमौर जिले के सैरजगास की साइट बीड़ बिलिंग सहित प्रदेश की अन्य पैराग्लाडिंग साइट्स से यूनिक यानी अलग है। बात अगर बीड़ बिलिंग की करें तो बिलिंग पैराग्लाडिंग के लिए टेकऑफ साइट है, जबकि बीड लैडिंग साइट है। जिसे सामूहिक रूप से बीड़ बिलिंग का जाता है। वहीं, सिरमौर जिले की सैरजगास एक ऐसी यूनिक साइट है, जहां लैडिंग व टेकऑफ एक ही जगह से किया जा सकता है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में सैरजगास पैराग्लाडिंग के लिए पसंदीदा साइटों में से एक साइट बनकर उभरेगी।सिरमौर जिले में पैराग्लाइडिंग।सिरमौर जिले में अन्य जगहों पर भी

पैराग्लाडिंग की अपार संभावनाएं…

सिरमौर जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। यही वजह है कि पैराग्लाडिंग को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं। सैरजगास के अलावा हाल ही में श्री रेणुका जी के कटाह शीतला से भी पैराग्लाडिंग की संभावनाओं को तलाशा गया था। इसके तहत पैराग्लाइडर अजय ठाकुर ने कटाह शीतला से उड़ान भरी थी और ददाहू के समीप जलाल नदी में सफल लैडिंग की थी। वहीं, श्री रेणुका जी के बयालटाधार से भी पैराग्लाडिंग का सफल ट्रायल किया जा चुका है। इसी तरह जिले में अन्य कई ऐसी साइट्स हैं, जहां पर पैराग्लाडिंग की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। इनके निरीक्षण के लिए जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग के सामने मामला उठाया है।

सैरजगास से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा, खुलेंगे रोजगार के द्वार…

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप ने बताया कि लंबे से क्षेत्र की सैरजगास में पैराग्लाडिंग की मांग थी, वह पूरी की गई है। यहां पैराग्लाडिंग को स्वीकृति मिलने के बाद सरकार ने साढ़े 4 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है, जिसका कार्य भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि पैराग्लाडिंग का कार्य शुरू होने से क्षेत्र की लोगों में बेहद खुशी का माहौल है, क्योंकि इससे आने वाले समय में स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।

सिरमौर जिले में पैराग्लाइडिंग…

रीना कश्यप ने कहा कि पैराग्लाडिंग के शुरू होने से पच्छाद क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से बहुत मजबूत होगा। पर्यटन को बढ़ावा मिलने के बाद बहुत से पर्यटक भी यहां पहुंचेंगे। इसके अलावा पच्छाद की अन्य पंचायतों को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाब्बन घाटी, बनालीधार, शिरगुल मंदिर आदि को भी पर्यटन से जोड़ा जाएगा। पर्यटन की दृष्टि से जल्द ही क्षेत्र को विकसित करने के लिए सरकार प्रयासरत है।