हिमाचलः एक और जगह अवैध शराब करोबारियों का भांडफोड़, खेप रखने पर पुलिस ने मकान को किया सीज

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर के लोहारघाट के समीप बालचेरी में एक दो मंजिला मकान में अवैध शराब के अवैध धंधे का पर्दापाश किया है। पुलिस को मौके पर खाली बोतलें, बोतलें धोने वाली मशीन, खाली ड्रम व बैच पंचिग मशीन, वीआरवी लेवल भी मिले। यहां पर देसी शराब की अवैध बाटलिंग की जा रही थी। रामशहर पुलिस ने राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क सोलन के उपायुक्त हिमांशु पवंर की शिकायत पर मामला दर्ज कर मकान को सीज कर लिया है। रामशहर के लोहारघाट के साथ लगते जंगल बालचेरी में एक दो मंजिला मकान है। इस मकान को कुछ समय पहले बिलासपुर के रहने वाले अमरजीत ने गार्ड ने बनाया था। लेकिन उसने भी चार साल पहले किसी प्यारू नाम के व्यक्ति को बेच दिया था। जैसे पुलिस की टीम आबकारी एवं कराधान विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर गई तो खाली बोतलें और बोतल धोने की मशीन इमारत की छत पर पड़ी थी। मकान का भूतल भवन खुला पाया गया और वहां 200 मिलीलीटर क्षमता के तीन खाली ड्रम पड़े थे।

प्रथम तल का मु य द्वार बंद था इसलिए इमारत के मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन मालिक का पता नहीं चल सका। इसके बाद सौर पंचायत के पंचायत प्रधान बृजलाल शर्मा मौके पर बुलाया। प्रधान की देखरेख में सौर पंचायत के देवीलाल एएसआई हेमराज व शशि ने मकान मालिक का पता किया लेकिन काफी प्रयास करने पर पता नहीं चला तो सभी लोगों के सामने पुलिस ने मकान के ताले तोड़े तो कुछ सामग्री जैसे वीआरवी फूल्स लिमिटेड वीआरवी सैंट्रा के लेबल वाली खाली बोतलें, अप्रयुक्त होलोग्राम, बैच पंचिंग मशीन, उस पर मुद्रित टेप रोल वीआरवी फूड्स लिमिटेड संसारपुर टेरस की दो बोतलें व 200 लीटर क्षमता के पांच खाली ड्रम मिले। यह सारी सामग्री इस ओर इशारा करती है कि परिसर में देशी शराब की अवैध बॉटलिंग की जा रही थी। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मकान को सीज कर लिया है तथा मकान मालिक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने आबकारी कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।