कांगड़ा और हमीरपुर की सीमा पर खनन माफिया पर कार्रवाई, 5 जेसीबी और 13 टिप्पर जब्त

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

कांगड़ा और हमीरपुर जिले की सीमा पर शुक्रवार देर रात को पुलिस कप्तान हमीरपुर आकृति शर्मा की अगुवाई में खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सुजानपुर थाना के अंतर्गत जंगल खास नामक जगह पर खड्ड में अवैध खनन पर पांच जेसीबी और 13 टिप्पर को जब्त किया गया है।मामले में 16 लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया है और प्रारंभिक छानबीन में यह सामने आया है कि क्रशर के लिए यह अवैध खनन किया जा रहा था।पुलिस ने रात दो बजे ब्यास नदी के समीप सुजानपुर उपमंडल के जंगल क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक सुजानपुर पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मौके से पांच जेसीबी मशीन व 13 टिप्पर खनन करते हुए कब्जे में लिए हैं और 16 चालकों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ। आकृति शर्मा व एसएचओ सतपाल शर्मा सहित टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

पुलिस टीम की इस कार्रवाई में सुजानपुर थाना के अलावा जंगल बेरी बटालियन हमीरपुर पुलिस लाइन से भी पुलिस कर्मी शामिल  रहे। आपको बता दें कि हमीरपुर जिला पुलिस के द्वारा खनन माफिया के खिलाफ की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस मामले में पुलिस ने माइनिंग एक्ट की धारा 21 और 22 तहत और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा के मुताबिक पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ रात को सरकारी खनिज चोरी करने पर मामला दर्ज कर लिया है और खनन करने वाले जेसीबी आपरेटर सहित 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन करने में जुटी है और अब खनन माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।