हिमाचलः 4000 प्री प्राइमरी स्कूलोंं में भी अगले सत्र से मिलेगा दोपहर का भोजन केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

केंद्र सरकार ने प्रदेश के करीब चार हजार प्री प्राइमरी स्कूलों में भी अगले सत्र से दोपहर का भोजन देने को मंजूरी दे दी है। हिमाचल प्रदेश मंे प्री प्राइमरी की सुविधा पहले निजी में थी जिससे ज्यादा तर अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेजना पंसद करते थे, पर प्री प्राइमरी की सुविधा प्रदेश के लगभग सभी सरकारी स्कूलों में भी उपलब्ध हो गई है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के समक्ष दोपहर के भोजन का प्रस्ताव रखा था जिसको की अब केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है।

इस व्यवस्था से प्रदेश में वर्ष 2022 करीब चार हजार प्री प्राइमरी स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों को यह सुविधा मिलेगी। वर्तमान में प्रदेश के 15 हजार स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को दोपहर का भोजन दिया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए 116 करोड़ का बजट दिया गया है। प्राइमरी कक्षाओं में प्रति विद्यार्थी सौ ग्राम चावल और अपर प्राइमरी में 150 ग्राम चावल दिए जाते हैं। कोरोना संकट के चलते वर्ष 2020 से स्कूलों में मध्याह्न भोजन नहीं पक रहा है। बच्चों को हर माह सूखा राशन दिया जाता है।