किसानों के लिए केवीके में 23 दिसंबर को आयोजित होगी गोष्ठी

उज्जवल हिमाचल। ऊना

बागवानी विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र ऊना में 23 दिसंबर को एक दिवसीय गोष्ठी वर्कशाॅप का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक बागवानी डाॅ. अशोक धीमान ने बताया कि गोष्ठी में किसानों बागवानों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी दी जाएगी। गोष्ठी में किसानों बागवानों द्वारा रखी गई समस्याओं एवं स्वरोजगार के संसाधनों बारे विशेषज्ञों द्वारा जानकारी भी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि एक दिवसीय गोष्ठी में वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती तथा एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार विशेष रूप से शिरकत करेंगे। उन्होंने इस आयोजन में अधिक से अधिक किसानों को भाग लेने की अपील की और किसानों को वर्तमान परिदृश्य में आ रही समस्याओं बारे विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर समाधान करने को कहा।