हिमाचलः नूरपुर में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के माध्यम से आज नूरपुर विधानसभा हल्के की पंचायत पन्देहड में एक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का किया गया। यह कार्यक्रम संपूर्ण हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक सिगमैन्ट में न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान, कार्यवाहक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण हिमाचल प्रदेश के माध्यम से एक सप्ताह के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

आज के इस कार्यक्रम की शिरकत संयुक्त रूप में अधिवक्ता सिद्धांत शर्मा व ड्रग्स निरीक्षक प्यार चन्द ठाकुर नूरपुर व सरकारी अस्पताल नूरपुर के डॉक्टर सुमित चौहान व नूरपुर पुलिस स्टेशन के अतिरिक्त थाना प्रभारी अशोक द्वारा की गई। सभी वक्तागणों ने नशे से दूर रहने और जीवन को अस्तित्व में बनाए रखने व सुचारू रूप से चलाने हेतु युवाओं से आह्वान किया और उन्हें नशे के घातक परिणामों के विषय में जानकारी प्रदान की।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः समर शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी, खानपान और मस्ती का कंपलीट पैकेज

युवा पीढ़ी को विशेषकर एनडीपीएस एक्ट और नशे के विरुद्ध कार्रवाई में सहयोग कर रही संस्थाओं के विषय में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मानवाधिकारों के विषय में व नशा उन्मूलन अभियान संबंधी जानकारी से भी अवगत कराया गया। उन्होंने युवा पीढ़ी से नशा त्याग कर सामाजिक और सार्वजनिक जीवन में सम्मिलित होने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम का संचालन पंचायत पन्देहड की महिला प्रधान सरिसटा देवी व पंचायत उपप्रधान सिकन्दर द्वारा किया गया जिन्होंने नशे के खिलाफ इस पंचायत में काफी लोगो को पहले भी जागरूक किया है।

नूरपुर विधानसभा हल्के की पन्देहड पंचायत हिमाचल प्रदेश में एक ऐसी आधुनिक तकनीकी से युक्त पंचायत है जहां पर युवाओं के लिए काफी सुविधाएं उस समय के तत्कालीन जिला कांगड़ा में रहे डीसी राकेश प्रजापति ने अपने कार्यकाल में दी थी। नूरपुर पीएलवी पुलिस स्टेशन नूरपुर व ज्यूडिशियल विभाग के नितिन व अन्य कोर्ट के मुलाजिम व गांववासी मौजूद थे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।