हिमाचलः जनता से रूबरू होने के लिए निर्दलीय विधायक ने किया आभार कार्यक्रम का आयोजन

Himachal: Independent MLA organizes gratitude program to meet people
हिमाचलः जनता से रूबरू होने के लिए निर्दलीय विधायक ने किया आभार कार्यक्रम का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ से निर्दलीय विधायक के एल ठाकुर ने आज अपने ग्रह पंचायत अंदरोला में जनता का आभार कार्यक्रम का आयोजन किया और साथ ही आजाद विकास मंच के चेयरमैन की भी मंच से घोषणा की और आजाद विधायक ने विकास कार्यों में रुकावट ना आए तो उसके लिए लोगों की सलाह लेकर प्रदेश की सुक्खू सरकार को समर्थन देने का निर्णय भी लिया।

के एल ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं वोटरों का मंच से धन्यवाद किया और आश्वासन दिलाया कि उनके विकास के कार्यों में कोई भी रुकावट नहीं आएगी और उन्होंने कहा कि जो सरकार ने नालागढ़ मंडल के 21 स्कूलों को डिनोटिफाई किया था उन्हें दोबारा से नोटिफाई करवा दिया गया है और जल्द ही मुख्यमंत्री के नालागढ़ दौरे के दौरान उनसे डिनोटिफाइड हुए बीडीओ दफ्तर आईटीआई कॉलेज व अन्य को दोबारा से खोलने की मांग उठाई जाएगी।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः रोजगार के इच्छुक आवेदकों के लिए खुला नौकरियों का पिटारा

नालागढ़ में बढ़ रही चोरी व नशे के कारोबार पर पूछे गए सवाल पर विधायक ने कहा कि जिला पुलिस बद्दी क्षेत्र में नशे को रोकने में नाकाम हुई है जिसके चलते चोरियां क्षेत्र में बढ़ रही है क्योंकि युवा पीढ़ी नशे को पूरा करने के लिए गलत रास्तों पर चल पड़ी है और चोरी जैसे कार्य को अंजाम देने में उन्हें डर तक नहीं लगता।

उन्होंने बद्दी पुलिस को स्पष्ट रूप में कहा कि अगर चोरियों पर अंकुश नहीं लगा तो विधायक अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरेंगे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जाएगी। साथ ही अवैध माइनिंग पर भी उन्होंने साफ कहा कि जल्द ही सरकार से ड्रोन प्रणाली को लागू करने की मांग उठाई जाएगी ताकि ड्रोन से नदी नालों में नजर रखी जा सके। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में नालागढ़ व पहाड़ी क्षेत्र के लोगों ने शिरकत की और के एल ठाकुर का पंडाल में पहुंचने पर हार मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।