हिमाचलः माता पोहलानी मंदिर में धूमधाम से किया गया भंड़ारे का आयोजन

हिमाचलः माता पोहलानी मंदिर में धूमधाम से किया गया भंड़ारे का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। बनीखेत
चंबा के बनीखेत में गांव पुखरी में माता पोहलानी मंदिर (Mata Pohlani Temple) में हर साल की भांति इस साल भी भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें डलहौजी के विधायक डी एस ठाकुर शामिल हुए। पुखरी गांव में यह भंडारा लगभग 40 साल से लगाया जा रहा हैै। भंडारे में आस-पास के गांव के लोग बढ़-चढ़कर भंडारे में माता रानी का प्रसाद ग्रहण करते हैं।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः जनता से रूबरू होने के लिए निर्दलीय विधायक ने किया आभार कार्यक्रम का आयोजन

मंदिर के कमेटी सदस्यों ने बताया कि यह भंडारा इस गांव के पूर्वजों ने शुरू किया था और अब आगे की युवा पीढ़ी भी इस भंडारे को तन-मन-धन से आगे निभा रही है। भंडारे से 1 दिन पहले माता रानी का जागरण किया जाता है।

जिसमें की सभी गांववासी जागरण में शामिल होते हैं और महामाई की भेंटे गायन कर सारा माहौल भक्तिमय बन जाता है। डलहौजी से भी काफी संख्या में भक्तजन इस भंडारे में हिस्सा लेते हैं।

संवाददाताः तलविन्दर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।