जोगिंद्रनगर: एक साल से न्याय को तरस रहे ज्योति के माता-पिता

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

जोगिंद्रनगर तहसील की भराडू पंचायत के गड्ही गांव की ज्योति प्रकरण की जांच करवाने के बारे में आज एसडीएम जोगिंदरनगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में यह मांग रखी गई कि एक साल बाद भी पुलिस व राज्य सीआईडी इस केस की सच्चाई सामने नहीं ला पाई है।

ज्योति के गायब होने के एक दिन बाद ज्योति के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना में कहा गया था कि 8 अगस्त 2021 को पति के साथ हुई कहासुनी के बाद देर शाम को ज्योति घर से अचानक कहीं चली गई है। ज्योति के मायके पक्ष ने भी उसे ढूंढने का प्रयास किया तथा उन्होंने उसकी हत्या की आशंका भी जाहिर की थी।

जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने कहा कि इस संबंध में जब ज्योति का कुछ पता नहीं चला तो पिछले वर्ष 26 अगस्त को जनता ने एक बड़ा प्रदर्शन जोगिंद्रनगर में किया था, तथा इस केस की सच्चाई सामने लाने व दोषियों को पकड़ने की मांग पर एसडीएम जोगिंद्रनगर के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की थी कि इस प्रकरण की हर पहलू से जांच होनी चाहिए।

न्याय में हो रही देरी से आम जनता में भी भारी आक्रोश है। क्योंकि प्रदेश पुलिस व सीआईडी इस केस के दोषियों को पकड़ने में असफल रही है। कुशाल भारद्वाज का कहना है कि यह एक बड़ा सवाल है कि बरसात के महीने में तथा रात के अंधेरे में क्या एक युवा महिला घर से 3-4 किलोमीटर दूर चढ़ाई चढ़ कर घने जंगल में फंदा लगाने के लिए अकेली जा सकती है? फंदा लगाने के लिए घनघोर अंधेरे में कोई इतने दूर क्यों जाएगा?

ज्योति के माता-पिता ने भी सीबीआई जांच की मांग की है उनका कहना है कि इस केस की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा जाए, ताकि ज्योति केस की सच्चाई सामने आ सके तथा असली दोषियों को कानूनन सजा दिलवाई जा सके।