वैदिक के नौनिहालों ने पृथ्वी दिवस पर पौधे लगाकर ‘धरती बचाओ जीवन बचाओ’ का दिया संदेश 

जतिन लटावा। जोगिंदरनगर

शानन स्थित वैदिक वरिष्ठ उच्च माध्यमिक पाठशाला में 22 अप्रैल शुक्रवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें कोलाज मेकिंग पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों ने धरती बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया।

स्कूल में छात्र छात्राओं ने पौधारोपण भी किया और यह शपथ ग्रहण की कि धरती को हरा भरा बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करेंगे। पोस्टर मेकिंग ‘प्रतियोगिता में प्री जूनियर व जूनियर वर्ग से तीसरी व प्रथम कक्षा की कक्षिका व आराध्या ने प्रथम स्थान झटका और दूसरी कक्षा के समर व अभिनंदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्री सीनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में से आठवी कक्षा की दीपिका नवीं कक्षा की रुहानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा आठवीं कक्षा के आदित्य मन्हास व नवमी कक्षा के अमित ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

स्कूल निदेशक मेघ सिंह ठाकुर व प्रधानाचार्य कंचन ठाकुर ने बच्चों को धरती के महत्व को समझाते हुए कहा कि हमारे पूर्वज पृथ्वी को मां का दर्जा दिया है और कहा कि जिस तरह से आज प्रकृति का दोहन हो रहा है , उससे वैश्विक स्तर पर हमारे भविष्य के लिए चिंतित होना स्वाभाविक है।

इस पृथ्वी दिवस को मनाने का उद्देश्य प्रदूषण कम करना इसके बुरे प्रभाव से होने वाली समस्याओं से सभी को जागरुक करना बहुत ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना है। और साथ ही बच्चों को यह आश्वासन दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे ही सराहनीय कार्य करने है।