हिमाचल: कांग्रेस पर छींटाकसी करने से पहले अपना कुनबा संभाले JP नड्डा: विक्रमादित्य

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हार के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है की भाजपा नेता हिमाचल में अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आजकल हिमाचल दौरे पर है। कांगड़ा में नड्डा ने कांग्रेस को माँ बेटे की पार्टी बताया। जबकि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के छः माह के कार्यकाल पर सवाल उठाये है। जिन पर विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है।

सेब सीजन को लेकर सड़कों के रख रखाव को लेकर रखी बैठक के बाद विक्रमदित्य सिंह ने पत्रकारों से रूबरू कहा कि कांग्रेस सरकार बागवानों की फ़सल को लेकर पूरी तरह सजग है। सड़कें चुस्त दरुस्त रहे इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश है। विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि 14 सड़कों की हालत खस्ता हैं जिनको ठीक करने के लिए साढ़े तीन सौ करोड़ की मांग सरकार से उठाई है। पंचायतों की सड़कें पंचायती राज मंत्री के माध्यम से सुधारी जायेगी। हादसा ग्रस्त मोड़ सड़क पर ब्लैक स्पॉट को भी देखा जायेगा। पराला मंडी की सड़क के लिए 3 करोड़ मिल गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः किरतपुर-मनाली राजमार्ग के किनारे HPTDC खोलेगा तीन होटल

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सरकार के काम काज को लेकर उठाए सवाल को लेकर विक्रमदित्य सिंह ने कहा कि चुनाव में हार के बाद जयराम frustrated man बन गए है। जिस तरह की भाषा का वह प्रयोग कर रहे वह सड़क छाप वाली है। पूर्व मुख्यमंत्री को इस तरह की बयान बाज़ी उनको शोभा नहीं देती है। कांगड़ा में कांग्रेस माँ बेटे की पार्टी वाले जेपी नड्डा के बयान पर नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर छींटा कसी करने से पहले वह अपने कूनबे को संभालें, कांग्रेस पार्टी एक जुट है और लोक सभा के लिए तैयार है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।