दल-बदलु बोलने पर पवन काजल का विरोधियों पर जबरदस्त पलटवार

Pawan Kajal's fierce counterattack on the opponents for speaking defection
काजल ने कहा की कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों की कारगुजारियों से जनता भलीभांति परिचित

कांगड़ा : कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी पवन काजल ने अपने प्रचार अभियान के तहत कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास ना तो कोई नीति है और ना ही नेता। चुनावी बेला पर सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस और महिलाओं को 15 सौ रुपए की मासिक पेंशन देने की खोखली घोषणाएं कर जनता को भ्रमित व गुमराह करने का असफल प्रयास कर रही हैं। काजल ने कहा की कांग्रेस पार्टी अपना संतुलन खो चुकी है। हिमाचल में हर कोई कांग्रेस का नेता मुख्यमंत्री बनने को आतुर हैं। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पास ना तो कोई ब्लॉक अध्यक्ष है, और ना ही उनकी कार्यकारिणी। जो कांग्रेस समर्थक कार्यकर्ता हैं वह उनके साथ चुनाव में डटे हैं।

काजल सोमवार को विधानसभा क्षेत्र की सलोल, तरखांकड, चतरेटा, तियारा पंचायतों में चुनाव प्रचार कर रहे थे। काजल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास किया है। विधानसभा क्षेत्र में दो सरकारी डिग्री कॉलेज, दो आईटीआई, उप रोजगार कार्यालय, रानीताल में उप तहसील, जल शक्ति विभाग का मण्डल कार्यालय सहित दर्जनों स्वास्थ्य, शिक्षण संस्थान शुरु करवा कर युवाओं और ग्रामीणों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। काजल ने कहा कि वह जनता से झूठे वायदे नहीं करते हैं। क्षेत्र के विकास व जनहित के लिए ही उन्होंने राजनीतिक दल बदला है और आने वाले समय में हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनना तय है, ऐसे में क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें : आशुतोष वैद्य ने कहा-हिमाचल में करेंगे मिशन रिपीट

काजल ने कहा की कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों की कारगुजारियों से जनता भलीभांति परिचित हैं। 12 नवंबर को मतदान उपरान्त उनको अपनी जमीनी हकीकत का एहसास हो जाएगा। इस मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष सत्य प्रकाश सोनी, महिला मोर्चा की रेखा, चंपा भारद्वाज, बीजेपी चुनाव प्रभारी नंदकिशोर, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे काजल का गांव में ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया और चुनाव में समर्थन देने का वायदा किया।

संवाददाता : ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।