टिकट मिलने पर बज्रेश्वरी मंदिर में समर्थकों संग पवन काजल ने लिया मां का आशीर्वाद

On getting the ticket, Pawan Kajal took the blessings of the mother with the supporters at the Bajreshwari temple.
बज्रेश्वरी मंदिर में समर्थकों संग पवन काजल ने लिया मां का आशीर्वाद

कांगड़ा : कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी का टिकट मिलने बाद पवन काजल समर्थकों साथ बज्रेश्वरी मंदिर में मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे। नगर के तहसील चौक से बैंड बाजों साथ झूमते, नाचते हुए समर्थक जोश के साथ बज्रेश्वरी मंदिर तक गए। इस दौरान विधायक पवन काजल नगर के सभी दुकानदारों से भी मिले और चुनाव में समर्थन मांगा। काजल ने कहा वह अपने जीवन में जब भी कोई नया काम शुरू करते हैं, तो सबसे पहले मां बज्रेश्वरी का आशीर्वाद लेकर ही उसका आगाज करते हैं।

उन्होंने कहा बीजेपी हाईकमान ने जो विश्वास उन पर जताया है माता बज्रेश्वरी के आशीर्वाद से उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में आज वीरवार से ही बीजेपी का चुनाव प्रचार अभियान भी शुरू हो गया है। 25 अक्टूबर को वह नामांकन दाखिल करेंगे। काजल ने कहा कांगड़ा में बीजेपी एकजुट होकर चुनाव जीतकर नया रिकार्ड बनाएगी।

यह भी पढ़ें : चिंतपूर्णी में हंगामाः गोलीकांड के बाद लोगों ने फूंके प्रवासियों के आशियाने 

मंदिर में पुजारी उमाशंकर, अश्विनी शर्मा और राम प्रसाद शर्मा ने काजल को सरोपा भेंट किया। इस मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष, बीजेपी प्रत्याशी रहे रतन जगदंबा, महासचिव रजनीश धीमान, गोपी चंद अग्रवाल, आशुतोष, मनीष भल्ला, मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र त्रेहन, शहरी बीजेपी अध्यक्ष त्रिवेदी, नगर पार्षद प्रेम सागर धीमान, दीपक त्रेहन, पूर्व जिला बीजेपी अध्यक्ष वेद चौधरी, रवि शंकर, राकेश मेहरा, महिला मोर्चा अध्यक्ष चम्पा भारद्वाज, स्नेहलता, रमेश महेशी, मास्टर् रमेश असित, सतीश, सहित सेंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संवाददाता : ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।