चिंतपूर्णी में हंगामाः गोलीकांड के बाद लोगों ने फूंके प्रवासियों के आशियाने

Uproar in Chintpurni: After the shooting, people burnt the houses of the migrants
युवक की हत्या के बाद लोगों में भारी आक्रोश

चितंपूर्णी : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के चिंतपूर्णी में गोलीकांड की घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्साए हुए हैं। स्थानीय लोगों ने चिंतपूर्णी मंदिर के पास रहने वाले दुसरे राज्‍यों से आए प्रवासी मजदूरों की झुगियों को जला डाला और उनके मोटरसाइकिल आदि भी तोड़ दिए। इस आगजनी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि इस आगजनी में मजदूरों के आशियाने जलकर राक हो गए हैं।

स्थानिय लोगों का आरोप है कि इस समय चुनाव आचार संहिता लगी हुई है और अन्‍य राज्य के लोग कैसे प्रदेश में हथियार सहित दाखिल हो रहे हैं। ये लोग न सिर्फ हथियार सहित आए, बल्कि तुषार के घर में लूटपाट को अंजाम देने की भी कोशिश की गई। इसी कोशिश को नाकाम करने में तुषार को लुटेरों ने गोली मार दी और मौके पर ही तुषार की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : आश्रय शर्मा ने दिल्ली में थामा भाजपा का दामन

ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि बुधवार को धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी के साथ लगती कांगड़ा जिला की पंचायत गंगोट में होलसेल के व्यापारी के बेटे तुषार की अज्ञात लुटेरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी 6 लुटेरे लूटपाट के इरादे से घर में घुसे थे, जिसमें चार के पास रिवाल्वर थी। इन्होंने पहले फ्लोर पर किराए पर रह रहे परिवार की महिला को बंधक बनाया। बाद में व्यापारी के परिवार के बंधक बनाया। परिवार के युवक तूषार को जब इस इस घटना के बारे में पता लगा तो उसने अपनी जान जोखिम में डालकर बहादुरी से लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की, जिसमें एक लुटेरा नीचे गिर गया और घायल हो गया। लुटेरे के घायल होने पर दूसरे लुटेरे ने युवक पर गोली चला दी और उसकी मौत हो गई।

पकड़े गए तीन आपोपी
परागपुर के तहत गंगोट पंचायत के अश्वनी कुमार की सूझबूझ से तीन आरोपी पकड़े गए। जब अश्विनी घर से आ रहा था तो दो संदिग्ध लिफ्ट के लिए इशारा कर रहे थे। इसी दौरान अश्वनी को फोन आया कि चिंतपूर्णी में गोलीकांड हुआ है और आरोपी इस तरफ भागे हैं। फिर अश्विनी ने उन्हें गाड़ी में बिठाया और कहा कि वह उन्हें ऊना बस स्टैंड छोड़ देगा। अश्विनी उन्हें ऊना बस स्टैंड के बजाय भरवाईं थाने में ले आया। तीसरे आरोपी को पुलिस ने किन्नू पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया। अश्विनी को इस

संवाददाता : ब्यूरो चिंतपूर्णी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।