आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कार्रवाईः SDM 

 पचास हज़ार रुपए की नकदी साथ ले जाने पर रखना होंगा लेखाजोखा

Action will be taken against violation of model code of conduct: SDM
आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कार्रवाईः SDM 

नूरपुरः निर्वाचन अधिकारी,एसडीएम अनिल भारद्वाज ने कहा है कि चुनाव आयोग द्वारा 14 अक्तूबर को विधानसभा निर्वाचन-2022 की घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने सहित चुनाव की समस्त प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों की सम्पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित बनाना सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने राजनीतिक दलों, उनके प्रतिनिधियों सहित अन्य सभी लोगों से चुनाव आयोग के आदेशों की पूर्ण अनुपालना करने की अपील की है।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए उड़न दस्तों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी राजनीतिक दल या व्यक्ति आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुआ पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ेंः लोगों को भाया नाबार्ड का दिवाली उत्सव मेला 2022

उन्होंने बताया कि मतदान में लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित बनाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहें है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 20 अक्तूबर को स्थानीय आर्य कॉलेज में उपमंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें ज़िला निर्वाचन अधिकारी, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल विशेष रुप से शिरकत करेंगे।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी व्यक्ति को अपने साथ पचास हज़ार रुपए की नकदी साथ ले जाने की जरूरत पड़ती है, तो उसे उसकी प्राप्ति सहित उसका सम्पूर्ण लेखाजोखा रखना जरूरी होगा, अन्यथा उक्त राशि उड़न दस्तों द्वारा जब्त कर ली जाएगी। उन्होंने राजनीतिक दलों सहित मतदाताओं से नकदी, शराब व अन्य सभी प्रकार के प्रलोभन से बचने की अपील की है।
संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।