भाजपा ने रण में उतारे अपने 62 प्रत्याशी, जानें कौन कहां से लड़ रहा चुनाव

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में अब चुनावों का बिगुल बज चुका है। भाजपा ने अपने 62 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है और बाकी विधानसभा क्षेत्रों के टिकट आवंटन पर मंथन किया जा रहा है। अगर बात करें जारी प्रत्याशियों कि लिस्ट की तो भाजपा ने सिराज से जयराम ठाकुर, चुराह से हंसराज, भरमौर से जनक राज, चंबा से इंद्रिरा कपूर, डलहौजी से डीएस ठाकुर, भटियात से बिक्रम जरियाल, नूरपुर से रणवीर सिंह निक्का, इंदौरा से रीता धीमान, फतेहपुर से राकेश पठानियां, जवाली से संजय गुलेरिया जसवां-परागपुर से बिक्रम ठाकुर, जयसिंहपुर से रविंद्र धीमान, सुहल से विपन सिंह परमार, नगरोटा के अरूण कुमार मैहरा, कांगड़ा से पवन काजल, शाहपुर से सरवीण चौधरी, धर्मशाला से राकेश चौधरी, पालमपुर से त्रिलोक कपूर, बैजनाथ से मुलखराज प्रेमी, लाहौल-स्पीति से राम लाल मारकंडे, मनाली से गोविंद सिंह ठाकुर, बंजार से सुरेंद्र शौरी, अन्नी से लोकिंद्र कुमार, करसोग से दीप राज कपूर, सुंदरनगर से राकेश जंबाल, नाचन से विनोद कुमार, द्रंग से पूर्ण चंद ठाकुर, जोगिंद्रनगर से प्रकाश राणा, धर्मपुर से रजत ठाकुर, मंडी से अनिल शर्मा, बल्ह से इंद्र सिंह गांधी, सरकाघाट से दलीप ठाकुर, भौरंज से अनिल धीमान, सुजानपुर से कैप्टन रंणजीत सिंह, हमीरपुर से नरेंद्र ठाकुर, नादौन से विजय अगनिहोत्री, चिंतपुणी से बलवीर सिंह चौधरी, गगरेट से राजेश ठाकुर, उना से सतपाल सिंह सत्ती, कुटलैहड से वीरेंद्र कंवर, झडूंता से जेआर कटवाल, घुमारवीं से राजेंद्र गर्ग, बिलासपुर से त्रिलोक जंवाल, श्री नैना देवी से रणधीर शर्मा, अर्की से गोविंद राम शर्मा, नालागढ़ से लखविंद्र राणा, दून से सरदार परम जीत सिंह, सोलन से डॉ राजेश कश्यप, कसौली से डॉ राजीव सैजल, पच्छाद से रीना कश्यप, नाहन से राजीव बिंदल, श्री रेणुका जी से नारायण सिंह, पांवटा साहिब से सुखराम चौधरी, शिलाई से बलदेव तौमर, चौपाल से बलवीर वर्मा, ठियोग से अजय श्याम, कसुम्पटी से सुरेंद्र भारद्वाज, शिमला से संजय सूद, शिमला ग्रामीण से रवि मैहता, जुब्बल कोटखाई से चेतन बरागटा, रोहडू से शशि बाला, किन्नौर से सूरत नेगी इस प्रकार से अपने प्रत्याशी चुनावी रण में उतारे हैं।

ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।