‘पारिवारिक और राजनीतिक हित्त साधने के लिए राजनीति करते हैं MLA अनिल शर्मा’

उमेश भारद्वाज। मंडी
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर की बेटी एवं मंडी सदर से जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर ने सदर विधायक अनिल शर्मा पर तीखा जुबानी हमला बोला है। शनिवार को मंडी में आयोजित एक प्रेसवार्ता में चंपा ठाकुर ने कहा कि जिला परिषद के तौर पर उन्हें लगातार 4 वर्षों से मंडी सदर से क्षेत्र में कार्य करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र की जनभावनाओं को लेकर वर्तमान भाजपा विधायक अनिल शर्मा से सवाल पूछ रही है। बीते 5 वर्षों से भाजपा विधायक भूमिगत और जनता से दूर रहे।
जब कोरोना महामारी के दौर में क्षेत्र के लोगों को विधायक की जरूरत थी तो घर से बाहर नहीं निकले और जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया। चंपा ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2017 में मंडी सदर की जनता के द्वारा विधायक अनिल शर्मा को मान सम्मान देते हुए चुनकर विधानसभा भेजा था। मंडी के मुख्यमंत्री होने पर जयराम ठाकुर ने सदर क्षेत्र को पूरा मान सम्मान देते हुए अनिल शर्मा को ऊर्जा मंत्री पद दिया गया।
लेकिन उनके द्वारा सदर क्षेत्र के लिए एक भी कार्य नहीं किया गया। विधायक ने परिवार और राजनीतिक हित्त साधते हुए सदर की जनता को नकारते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा हमेशा अपना पारिवारिक हित्त देखते हैं और विधानसभा तक में भी अपने परिवार की ही बातें करते हैं। चंपा ठाकुर ने मतदाताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में सदर विधानसभा क्षेत्र से सही मायनों में विधायक बनने की क्षमता रखने वाले उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील की है।