माता श्री बज्रेश्वरी मंदिर में शरद नवरात्रि के तीसरे दिन उमडी भीड़

Crowd gathered in Mata Shri Bajreshwari temple on the third day of Sharad Navratri
माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में शरद नवरात्रि के तीसरे दिन आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। क़रीब चार बजे मंदिर के कपाट खुलते ही मंदिर में भीड़ जुटना शुरू हो गई थी

कांगड़ाः माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में शरद नवरात्रि के तीसरे दिन आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। क़रीब चार बजे मंदिर के कपाट खुलते ही मंदिर में भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं ने कतारबद होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं बज्रेश्वरी देवी मंदिर को शरद नवरात्रों के चलते फूलों से पूरी तरह से सजाया गया है। शरद नवरात्रों में भारी भीड़ उमड़ने के मद्देनजर कांगड़ा के शक्तिपीठों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवानों की व्यापक तैनाती की गई है, साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए भी सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है।

श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से वाहनों की पार्किंग, लंगर की व्यवस्था पानी व बिजली के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। मंदिर अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि तीसरे नवरात्र को 10 हज़ार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन की वही दूसरे नवरात्र की गणना के अनुसार तीन लाख एक हजार 484 रूपए श्रद्धालुओं द्वारा मां को अर्पित किए गए। इस दौरान मंदिर में 51 पंडित 9 दिनों तक देवी के विशेष पूजन और अनुष्ठान कर रहे।

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।