साधारण तरीके से मनाया जाएगा मां बज्रेश्वरी देवी मंदिर का घृत मंडल पर्व: SDM

अंकित वालिया। कांगड़ा।

एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कोरोना महामारी के नए रूप जिसे ओमीक्रोन वैरीअंट का नाम दिया गया है यह काफी खतरनाक है। कोरोना के नए रूप की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा बनाई गई नई गाइडलाइन व उन्हें कैसे लागू करवाया जाएगा । इसके बारे में उन्होंने इस दौरान जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पहले की तरह कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। कांगड़ा मे टेस्टिंग की दर को बढ़ाया जाएगा। एक साथ 5 पॉजिटिव केस आने वाली जगह को माइक्रो जोन बनाया जाएगा। नाइट कर्फ्यू तथा सरकार द्वारा जारी की गई नई अन्य गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि संक्रमण की बढ़ती दर के चलते इस बार कांगड़ा मंदिर में होने वाला जिला स्तरीय घृत पर्व भी कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप साधारण तरीके से ही मनाया जाएगा। इस पर्व पर किए जाने वाले समस्त कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। मक्खन चढ़ाने और उतारने की परंपरा को प्रशासन की देखरेख में संपन्न करवाया जाएगा। मक्खन का वितरण प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार होगा। मकर सक्रांति के दिन रात्रि को जागरण का आयोजन भी लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इस बार नहीं होगा। मकर सक्रांति वाले दिन रात के समय मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा।

श्रद्धालु केवल दिन के समय ही दर्शन कर पाएंगे….

उन्होंने कहा की इस बार कोरोना का नया रूप ओमीक्रोन छोटे बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। इसलिए हमारी जिम्मेवारी बहुत अधिक बढ़ जाती है कि जितनी जल्दी हो हम इसकी गंभीरता को समझें और कोरोना से बचने के लिए बनाए गए प्रत्येक नियम का पालन करें।

उन्होंने कहा पहले जैसी स्थिति का सामना दोबारा ना करना पड़े इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति कोविड-19 अनुरूप व्यवहार का पालन करें। प्रशासन द्वारा लोगों व बाहरी राज्य से आने वाले यात्रियों के लिए इस बारे में बताने के लिए बैनर बनवाए जा रहे हैं जो कि शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे। ताकि मकर सक्रांति से एक-दो दिन पहले आने वाले यात्रियों को भी इस बारे में बेहतर सूचना मिल सके।