राकेश जम्बाल 21 अक्तूबर को भरेंगे नामांकन

Rakesh Jambal will file nomination on October 21
राकेश जम्बाल 21 अक्तूबर को भरेंगे नामांकन

मंडीः हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीति गरमा गई है। सूबे के दो प्रमुख राजनितिक दल भाजपा और कांग्रेस द्वारा अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद नामांकन का दौर शुरू हो चुका है। मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर से एक बार फिर भाजपा उम्मीदवार के तौर पर राकेश जंम्बाल को चुनावी मैदान में शीर्ष नेतृत्व द्वारा उतारा गया है।

राकेश जंम्बाल विधायक होने के साथ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में बतौर महामंत्री भी संगठन में अहम भूमिका निभा रहे हैं। मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित प्रेसवार्ता में विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंम्बाल ने कहा कि बीते 5 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा सुंदरनगर क्षेत्र में किया गया विकास इससे पूर्व की सभी सरकारों में अव्वल पाया जाएगा।

वर्ष 2017 में विधानसभा चुनावों के दौरान क्षेत्र की जनता से एक बार मौका देने का आह्वान किया गया था। अब 5 वर्षों का लेखाजोखा लेकर एक बार फिर क्षेत्र के लोगों में जाकर उनका पूर्ण सहयोग मांगा जाएगा। राकेश जंम्बाल ने कहा कि सदी की सबसे बड़ी महामारी कोविड के दौरान पूर्व के जनप्रतिनिधि घरों में बैठे रहे। लेकिन क्षेत्र के लोगों की चिंता करते हुए उनकी ईमानदारी से सेवा की गई।

यह भी पढ़ेंः नियति के भरोसे नहीं रहेगी अब जसवां-परागपुर क्षेत्र की जनताः संजय पराशर

विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विकास को लेकर बीते 5 वर्षों में केंद्र और प्रदेश सरकार से हर संभव प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली में बदलाव कर रिवाज बदला गया है। लोगों द्वारा अपने निजी कार्यों को करवाने के लिए कभी भी उच्च अधिकारियों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री के पास शिमला नहीं जाना पड़ा है। क्षेत्र के लोगों का हर कार्य स्वयं शिमला जाकर पूरा किया गया है।

बता दें कि मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर राकेश जम्बाल ने पहली बार वर्ष 2017 में पहली बार चुनावों में जीत दर्ज की है। विधायक होने के साथ-साथ राकेश जंबाल प्रदेश भाजपा के महामंत्री भी हैं। युवा नेता के तौर पर राकेश जम्बाल प्रदेश भाजपा और राजनीति में एक मजबूत पकड़ रखते हैं।

विधानसभा चुनाव-2022 में टिकट आबंटन को दिल्ली में संपन्न हुई। केंद्रीय कमेटी की बैठक में भी राकेश जम्बाल मौजूद रहे थे। राकेश जम्बाल 21 अक्तूबर को विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर से बतौर भाजपा उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के करीबी राकेश जंम्बाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के लिए विभिन्न प्रकार की विकासात्मक योजनाओं को लाया गया है।
संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।