‘कांग्रेस के सत्ता में आते ही दुगनी स्पीड से दौड़ेगी शाहपुर के विकास की गाड़ी‘

शाहपुरः शाहपुर कांग्रेस को आज एक जबरदस्त सफलता मिली है जब कांग्रेस की सूधेड़ ग्राम पंचायत की बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य हंसराज एवं वर्तमान जिला परिषद सदस्य पंकज तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता सादिक खान ने सभा में लोगों को संबोधित किया तथा कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार किया इन नेताओं ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है तथा कोई भी ताकत कांग्रेस को शाहपुर में हरा नहीं सकती है।

अपने संबोधन में कांग्रेस प्रत्याशी केवल सिंह पठानिया ने कांग्रेस की एकजुटता की मिसाल देते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी नेता मिल जुलकर शाहपुर को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे उन्होंने कहा कि एकजुट कांग्रेस को कोई भी हरा नहीं सकता तथा कांग्रेस शाहपुर में उद्योग की स्थापना व शाहपुर ITI को इंजीनियरिंग कॉलेज बनाएंगे।

सूधेड़ पंचायत में जिस गंदगी से सूधेड़ की जनता परेशान है उससे निजात दिलवाई जाएगी। पीने के पानी की नई योजना बनाकर सूधेड़ की जनता की पानी की समस्या को दूर किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः सामान्य व चुनाव व्यय प्रेक्षकों ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

हंसराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने बढ़ती हुई महंगाई से लोगों को परेशान किया है तथा लोगों को झूठ बोलकर गुमराह किया है। वर्तमान जिला परिषद सदस्य पंकज ने कांग्रेस की नीतियों का प्रचार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने प्रत्येक महिला को 1500 देने का वायदा किया है तथा एक नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए 650 करोड़ रुपए रखने का नीतिगत फैसला लिया है।

सूधेड़़ पंचायत के पूर्व प्रधान अजीत नैहरिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केवल सिंह पठानिया प्रचंड बहुमत से जीतकर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेसी सरकार बनाने में सहयोग करेंगे।

संवाददाताः ब्यूरो शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।