मुक्केबाज आशीष चौधरी ने बच्चों को बताए सफलता के गुर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया मुहिम के तहत छोटा शिमला के उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मीट द चैंपियंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुक्केबाज आशीष चौधरी को मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और बच्चों को सफलता के टिप्स दिए। स्कूल पहुंचने पर आशीष चौधरी का भव्य स्वागत हुआ।

इस मौके पर मुक्केबाजी में भारत को सिल्वर दिलाने वाले आशीष चौधरी ने कहा कि कोशिश और मेहनत से कोइ भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। बच्चों को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और अपने लक्ष्य की तरफ दृढ़ता से आगे बढ़ना चाहिए।

वहीं स्कूल की प्रिंसिपल मीरा शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्पोर्ट्स डे के मौके पर हिमाचल के बेटे और प्रसिद्ध मुक्केबाज को बच्चों के साथ चर्चा के लिए मीट द चैंपियंस कार्यक्रम का आयोजन किया है ताकि बच्चे उनका अनुसरण करके आगे बढ़ने और खेल के प्रति प्रोत्साहित हो सके।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।