तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा के शौर्य और दिव्यांशी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

चैन गुलेरिया। ज्वाली

ज्वाली के अंतर्गत तृप्ता पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के लिए बड़े गर्व की बात है की अंडर फॉर्टीन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जो की चड़ियार पालमपुर में आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के कक्षा नौवीं के छात्र शौर्य पगरोत्रा ने 68 भार कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीता, जतिन राणा ने 62 भार कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीता और शौर्य बाजवा ने 52 किलोग्राम भार कुश्ती प्रतियोगिता में ब्राउंज मैडल जीता।

लड़कियों की अंडर 14 जिला स्तरीय जोकि गंगथ में आयोजित की गई जिसमें बैडमिंटन में दिवियांशी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। बड़े ही गर्व की बात है की इनमें से विद्यालय के शौर्य पगरोत्रा और दिव्यांशी का चयन राज्य स्तर पर हो गया है। विद्यालय और बच्चों के अभिभावकों के लिए बड़े गर्व की बात है और पूरे विद्यालय में खुशी के लहर है।

इस उपलक्ष्य और राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को विद्यालय चेयरमैन बीरेंद्र नरियाल व प्रधानाचार्य राकेश राणा ने बच्चों को बधाई देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी अध्यापक भी मौजूद रहे।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।