सामान्य व चुनाव व्यय प्रेक्षकों ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

General and election expenditure observers held meeting with representatives of political parties
सामान्य व चुनाव व्यय प्रेक्षकों ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
जोगिंद्रनगरः भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 31 जोगिंद्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक हरि जवाहर लाल आईएएस तथा व्यय प्रेक्षक लोकेश कुमार जैन आईआरएस ने 12 नवम्बर को होने जा रहे प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

इस दौरान उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित बनाने तथा चुनावी व्यय की संपूर्ण जानकारी दर्ज करने का आह्वान किया। इस बात की पुष्टि करते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्द्रनगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर सामान्य एव व्यय प्रेक्षकों ने आज विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित बनाने को कहा जबकि इस दौरान हो रहे चुनावी व्यय की भी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।

यह भी पढे़ं : प्रियंका बोलीं-,पांच साल बाद बदलाव की परंपरा बहुत अच्‍छी

उन्होंने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाने को कहा ताकि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र तौर पर सम्पन्न करवाया जा सके। चुनाव दृष्टि से सभी राजनैतिक दलों एवं चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों से आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में सहयोग प्रदान करने तथा इस संदर्भ में चुनाव आयोग द्वारा जारी नवीनतम दिशा निर्देशों से भी अवगत करवाया। इस बीच चुनाव व्यय प्रेक्षक ने राजनैतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव व्यय रजिस्ट्रों का भी अवलोकन किया तथा इस संदर्भ उचित दिशा निर्देश भी जारी किये।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।