प्रदेश विधानसभा चुनाव के नामांकन की तिथि समाप्त, 631 ने भरा नामांकन 

अंतिम दिन 376 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

State assembly election nomination date ends, 631 filed nominations
प्रदेश विधानसभा चुनाव के नामांकन की तिथि समाप्त, 631 ने भरा नामांकन 

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन था। 17 से 25 अक्टूबर तक चली नामांकन प्रकिया में प्रदेश भर में 631 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। अंतिम दिन में जिला शिमला में 30 उम्मीदवारो ने नामांकन भरा हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन कल 376 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा।

कल सबसे ज्यादा नामांकन मंडी जिला में 81 नामांकन दाखिल किए गए, जबकि कांगड़ा में 72, चम्बा में 34, सिरमौर 35, शिमला 30, किन्नौर 3, लाहौल स्पीति 1, सोलन 23, बिलासपुर 23, हमीरपुर 26, ऊना 29 और कुल्लू में 19 नामांकन पत्र दाखि़ल किए गए। 29 अक्टूबर तक नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख है।

प्रदेश में 12 नवम्बर को मतदान होगा जबकि नतीजे 8 दिसम्बर को आएंगे। प्रदेश में शिमला शहरी विधान सभा सीट में त्रिकोणीय मुकाबला हैं। बीजेपी ने नए प्रत्याशी संजय सूद पर भरोसा जताया हैं। तो कांग्रेस ने काफ़ी मंथन के बाद हरीश जनारथा पर ही दांव खेला हैं। वहीं माकपा प्रत्याशी टिकेंदर पंवर पूर्व में शिमला के उपमहापौर रह चुके हैं।

बीते 15 साल से इस सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है। बीते चुनाव में कांग्रेस ने यहां से हरभजन सिंह भज्जी को उतारा था। हरीश जनारथा ने आजाद चुनाव लड़ा था। वह दूसरे नंबर पर रहे थे। उनकी वजह से कांग्रेस के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था।

इस बार मुकाबला इसलिए रोचक है क्योंकि भाजपा ने यहां से जीत की हैट्रिक लगाने वाले सुरेश भारद्वाज का टिकट बदल दिया। मिशन रिपीट को देखते हुए भाजपा ने शिमला शहरी सीट से टिकट में बड़ा फेरबदल किया हैं। मंत्री सुरेश भारद्वाज को इस सीट से कसुम्पटी भेजा गया हैं।

15 सालों से कांग्रेस के गढ़ रहा कसुम्पटी जीतना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती रहेगा। शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट से बीजेपी के रवि मेहता कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य के खिलाफ मैदान में हैं।

आम आदमी पार्टी पंजाब के बाद हिमाचल में सत्ता की राह तलाश रही हैं। पंजाब में ओपीएस बहाली के बाद पार्टी को प्रदेश चुनावों में नई संजीवनी मिली हैं। जिससे पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के बारी-बारी से सत्ता की राह में रोड़ा बन सकती हैं।

उधर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि अंतिम दिन जिला शिमला के आठ विस क्षेत्रों के लिए 30 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। डीसी ने बताया कि चौपाल से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार उदय सिंगटा जिला शिमला, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. सुभाष चंद मंगलेट (50 वर्ष) निवासी गांव व डाकघर नेरवा तहसील नेरवा जिला शिमला तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अशोक कुमार (41 वर्ष) निवासी गांव हलाई, डाकघर देहां तहसील ठियोग जिला शिमला ने अपने-अपने नामांकन पत्र भरे।

यह भी पढ़ें : राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने दी भाई दूज की बधाई

उन्होंने कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विजय पाल खाची, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इंदु वर्मा ने तो आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अतर सिंह चंदेल ठियोग तथा निर्दलीय रोशन लाल (44 वर्ष) निवासी गांव मंढोली डाकघर शर्मबाल कैंप तहसील कुमारसेन जिला शिमला ने भी अपने नामांकन दाखिल किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कुसुम्पटी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. राजेश चानणा ने नामांकन भरा हैं।

आप के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में डॉ. अंजू चानणा ने नामांकन पत्र भरा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से राम प्रकाश (36 वर्ष) निवासी गांव झांडी चिखड़सतलाई डाकघर सतलाई तहसील एवं जिला शिमला तथा बहुजन समाज पार्टी से कामेश्वर (62 वर्ष) निवासी गांव व डाकघर रझाणा, जिला शिमला ने भी नामांकन पत्र भरे हैं।

आदित्य नेगी ने कहा कि विस क्षेत्र-63 शिमला से निर्दलीय उम्मीदवार गौरव शर्मा (37 वर्ष), निवासी गांव कदरैण डाकघर चलहाल तहसील व जिला शिमला, आम आदमी पार्टी से चमन राकेश (52 वर्ष) निवासी देवशक्ति कुंज नार्थ ओक संजौली शिमला, बहुजन समाज पार्टी से राजेश कुमार गिल (56 वर्ष) निवासी गिल निवास लोअर खलीणी शिमला तथा सीपीआई एम की ओर से टिकेंद्र सिंह पंवर (50 वर्ष) निवासी वार्डन रेजिडेंस गर्ल्स हॉस्टल आईजीएमसी शिमला ने भी नामांकन पत्र भरा है।

उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि विस क्षेत्र-64 शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में सोहन लाल (74) वर्ष ने भी नामांकन भरा है। वहीं आम आदमी पार्टी से प्रेम कुमार (56 वर्ष) निवासी राजपाल हाउस चौली कलां शिमला, बहुजन समाज पार्टी की ओर से बलविंदर कुमार सिंह (45 वर्ष) निवासी कमला भवन कच्ची घाटी शिमला, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी की ओर से पूर्ण दत्त (42 वर्ष) निवासी गांव बाग डाकघर देवलां तहसील सुन्नी जिला शिमला तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रवीण कुमार (38 वर्ष) निवासी गांव सेरी डाकघर नेरी तहसील एवं जिला शिमला ने भी नामांकन दाखिल किए हैं।

जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि विस क्षेत्र-65 जुब्बल कोटखाई से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार श्रीकांत चौहान (38 वर्ष) निवासी गांव कोठी डाकघर हिमरी तहसील कोटखाई जिला शिमला तथा बहुजन समाज पार्टी की ओर से राम पाल (37 वर्ष) निवासी गांव सनरै डाकघर भटियाण तहसील नालागढ़ जिला सोलन ने भी नामांकन पत्र भरा है।

वहीं विस क्षेत्र-66 रामपुर से निर्दलीय उम्मीदवार प्रीतम देव (56 वर्ष) निवासी गांव एवं डाकघर मझयोली तहसील रामपुर जिला शिमला, आम आदमी पार्टी से उदय सिंह (47 वर्ष) निवासी गांव सुरू डाकघर कूट तहसील रामपुर, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रूपेश्वर सिंह (43 वर्ष) गांव कोचारी डाकघर ज्यूरी तहसील रामपुर, निर्दलीय उम्मीदवार भूपेश धीमान (38 वर्ष) निवासी गांव व डाकघर मझयोली तहसील रामपुर तथा निर्दलीय प्रत्याशी मेघ राज (50 वर्ष) निवासी गांव मोलगी डाकघर लबाणा तहसील रामपुर जिला शिमला ने भी नामांकन दाखिल किए हैं।

आदित्य नेगी ने बताया कि विस क्षेत्र-67 रोहड़ू से राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से नरेंद्र सिंह (36 वर्ष) निवासी गांव जबेहड़ा डाकघर कलोटी तहसील चिड़गांव जिला शिमला, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजेंद्र सिंह (50 वर्ष) निवासी गांव लंगोटी डाकघर ग्वास तहसील चिड़गांव जिला शिमला तथा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अश्विनी कुमार (31 वर्ष) निवासी गांव व डाकघर खश्धार तहसील चिड़गांव जिला शिमला ने भी नामांकन पत्र भरे हैं।

संवाददाताः शिमला ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।