ज्वालामुखी स्किल सेंटर के प्रशिक्षुओं को वर्धमान में मिला रोजगार

बड़े अस्पतालों में भी प्रशिक्षु दे रहे सेवाएं

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

युवा विकास सोसायटी द्वारा संचालित मां ज्वाला स्किल सेंटर ज्वालामुखी के शहरी रोजगार मिशन योजना द्वारा फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षुओं को रोजगार उपलब्ध हुआ है। वर्धमान कंपनी में प्लेसमेंट स्किल सेंटर द्वारा 20 प्रशिक्षुओं ने वर्धमान कंपनी में रोजगार पाया। वर्धमान कंपनी द्वारा ज्वालामुखी में प्रशिक्षुओं के लिए निशुल्क वाहन भी उपलब्ध करवाया गया। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम निदेशक मुनीष शर्मा ने बताया कि संस्थान लगातार बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ प्लेसमेंट के अवसर भी प्रदान कर रहा है।

इसी के चलते संस्थान से 20 प्रशिक्षु वर्धमान कंपनी में रोजगार के लिए गए हैं। इसके साथ ही 20 प्रशिक्षु यहां पर स्थानीय अस्पताल व अन्य स्थानों पर अपने रोजगार को शुरू कर चुके हैं। वहीं, चार प्रशिक्षु मैक्स हॉस्पिटल मोहाली, फॉर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा, डॉक्टर सनोरिया क्लीनिक ज्वालामुखी में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मुनीष शर्मा ने संस्थान के शत प्रतिशत परिणाम पर संस्थान संचालक नवरत्न गुप्ता को बधाई दी है।

इस मौके पर बदोली पंचायत के उपप्रधान नितिन कुमार ने भी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। नवरत्न गुप्ता ने बताया कि संस्थान लगातार प्रयास कर रहा है कि सभी ट्रेनिंग करने वाले प्रशिक्षुओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने बताया आने वाले समय में संस्थान में नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं जिस में भी युवाओं को प्लेसमेंट करवाई जाएगी। इस मौके पर विभाग से मैडम उषा, पूजा गुप्ता, नमिता चौधरी उपस्थित रहे।