कांस्टेबलस के पदों पर भर्ती के लिए आज लिखित परीक्षा

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस विभाग में कांस्टेबलस के 74 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आज आयोजन किया गया। जिसके लिए जिला में 08 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, इन परीक्षा केंद्रों में फ़ॉर लेयर सिक्युरिटी का बंदोबस्त किया गया है जिसमें पुलिस बटालियन, जिला पुलिस, सीआईडी, विजिलेंस व एसपी ऑफिस की सिक्योरिटी विंगस की चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी।

वहीं, पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के फेयर व सफल आयोजन के लिए 160 स्कूलों-कॉलेजों के लेक्चरार्स की भी सेवाएं ली जा रही हैं तो साथ ही परीक्षा केंद्र के अंदर व बाहर 300 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है और सभी परीक्षा केंद्रों में डीएसपी की नियुक्ति की गई है जो कि एएसपी व एसपी बिलासपुर को अपनी रिपोर्ट देंगे ताकि लिखित परीक्षा को कोई भी प्रभावित ना कर सके।

पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले के बाद एक बार फिर लिखित परीक्षा आयोजित की गई है जिसको लेकर काफी संख्या में पुलिसबल तैनात है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है ताकि इस बार लिखित परीक्षा का सफल आयोजन हो सके। वहीं लिखित परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है और सुबह 09 बजे से ही वह परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए हैं।

वहीं, परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली जिनकी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने कड़ी चैकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया है। वहीं, लिखित परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों का कहना है वह सुबह ही अपने घरों से परीक्षा केंद्रों के लिए एचआरटीसी बस से रवाना हुए थे और अपना एडमिट कार्ड दिखाने के बाद उनसे टिकट के पैसे भी नहीं लिए गए।

साथ ही अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बार वह पूरी तैयारी के साथ परीक्षा देने आए हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि पिछली बार की तरह पेपर लीक नहीं होगा और इस बार भर्ती परिक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

गौरतलब है कि बिलासपुर में पुलिस कांस्टेबल के 74 पदों पर भर्ती के लिए 4,185 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भेजे गए हैं। वहीं, इन पदों में से जनरल कांस्टेबल के 52 पद, महिला कांस्टेबल के 17 पद और ड्राइवर्स के 05 पद शामिल हैं। वहीं, दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी।