पंचायत सिद्धपुरघाड़ के बाशिंदे राम भरोसे, नर्क की जिंदगी जीने को मजबूर

चैन गुलेरिया।  ज्वाली

ज्वाली विधान सभा के अंतर्गत पंचायत सिद्धपुरघाड़ कुछ एक लोगों के साथ घोर अन्याय व अनदेखी कर रही है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन पीड़ित लोगों के दुखड़े को सुनने वाला कोई नहीं है।

हाल ही एक डेढ़ महीना पहले पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा एक पक्की ईंटों से बने अव्वल रास्ते पर कंक्रीट वर्क करके उपर से इंटरलॉक टाइल बिछाकर सरकारी खजाने को चूना लगाया गया। बड़े हैरत की बात है की इससे आगे का रास्ता बिलकुल उखड़ा हुआ है उसे नहीं बनाया गया।

जिसका कुछ एक ग्रामीणों ने विरोध भी जताया लेकिन कोई असर न हुआ। ऐसा महसूस हो रहा था कि फतेहपुर ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी भी पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ मिले हुए हो। इसी वार्ड में एक किसान की जमीन पर पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा एक वाटर टैंक का गड्ढा निकलवाया गया था जोकि अब बरसाती पानी से भर गया है। उसे भी जानबूझ कर नहीं बनाया गया। अब सवाल यह उठता है कि इस गड्डे में कोई घटना घटती है तो जिम्मेवार कौन होगा।

आठ नंबर वार्ड का एक रास्ता जोकि लिंक रोड से सुरिंदर जसवाल के घर तक जाता है इस रास्ते का निर्माण आज से लगभग बीस बाईस वर्ष पहले हुआ था लेकिन अब बिल्कुल खस्ता हालत में हो चुका है। लोगों को अपने वाहन किसी और घर में खड़े करने पड़ते है क्योंकि यहां से वाहन गुजरना तो दूर की बात है पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है। पंचायत प्रतिनिधि इस रास्ते को जानबूझ कर अनदेखा कर रहे है।

इतना ही नहीं कि नौ नंबर वार्ड में एक डंगा निर्माण का काम 2019 में पास किया गया और 2020 के अंत में उस डंगे के कार्य को मनरेगा के तहत शुरू किया गया जोकि अभी भी आधा अधूरा ही छोड़ दिया गया। जिससे डंगा न लगने की सूरत में खेत के मालिक को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत 1100 नंबर पर कर दी गई लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला। समस्त पंचायत में हाय तौबा हाय तौबा हो रही है। कोई भी कार्य पंचायत द्वारा नहीं किया जा रहा है।

पंचायत सिद्धपुर घाड़ के बुद्धिजीवी वर्ग का कहना कि ऐसी पंचायतों के प्रति कड़ी संज्ञान लेकर विभागीय करवाई करनी चाहिए। ताकि भविष्य में कोई पंचायत लोगों को गुमराह एवंम परेशान न करे।

इस संदर्भ के बारे में जब बीडीओ फतेहपुर रणविजय कटोच से पूछा तो उन्होंने कहा कि कल यानी 12 जुलाई मंगलवार को मौके पर आकर ही कुछ बता पाऊंगा।