कांगड़ा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को दी जानकारी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रितेश चौहान भारतीय प्रशासनिक सेवा संयुक्त सचिव (क्रेडिट), सीईओ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने की। इलाके के लगभग 70 किसानों ने इसमें भाग लिया।

रितेश चौहान द्वारा फसल बीमा योजना के वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वाहन जिला के कोने-कोने में जाकर किसानों को फसल बीमा के बारे में जागरूक करेगा। उपनिदेशक कृषि जिला कांगड़ा राहुल कटोच ने किसानों से फसलों का बीमा कराने का आग्रह किया ताकि प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को बचाया जा सके।

उन्होंने कहा मक्का व धान के बीमा की तिथि 15 जुलाई है तथा किसान लोक मित्र केंद्र ऑनलाइन एवं पर्यवेक्षकों के माध्यम से बीमा करा सकते हैं। भेदु महादेव, रेत, बैजनाथ, भवारना, नगरोटा बगवां के किसान टमाटर का बीमा 31 जुलाई तक करा सकते हैं। अतिरिक्त कृषि निदेशक डॉक्टर बी.आर. तखी ने भी बीमा की महत्वता के बारे में बताया तथा किसानों से उसका लाभ उठाने का आग्रह किया।

रितेश चौहान सीईओ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से फसलों को नुकसान से बचाने के लिए बीमा कराने का आग्रह किया। इस मौके पर क्विज का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को मुख्य अतिथि रितेश चौहान एवं अतिरिक्त कृषि निदेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र इंचार्ज डॉक्टर संजय शर्मा, परमानंद शर्मा रीजनल मैनेजर एसबीआई, अंकुर शुक्ला मैनेजर, एसएमएस कांगड़ा तथा 70 किसान उपस्थित थे।