कांगड़ा कांग्रेस को झटका, कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ने समर्थकों सहित थामा ‘झाड़ू’

अंकित वालिया। कांगड़ा

आज उपमंडल कांगड़ा, जोगीपुर पंचायत में आम आदमी पार्टी के समर्थकों द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजकुमार जसवाल कांग्रेस को छोड़ अपने 700 से अधिक समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

इस दौरान जिला कांगड़ा के कई विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने स्वेच्छा से कांग्रेस पार्टी को छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामा। जिससे जिला कांगड़ा व हिमाचल में कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान पहुंचना तय है।

दिल्ली आम आदमी पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, युवा अध्यक्ष आम आदमी पार्टी कुणाल डडवाल, आई टी सैल के रमन बनोत्रा, प्रधान रमन बहल, आप पार्टी दिल्ली अध्यक्ष परमीत सिंह गोल्डी, हरमनदीप सैंडी आदि इस मौके पर मौजूद रहे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आप पार्टी की उपलब्धियों का मौजूद लोगो के बीच बखान किया उन्होंने कहा कि आप पार्टी घोषणा पत्र नहीं गारंटी देती है।

कल होने वाली आम आदमी पार्टी की रैली को लेकर बोले सत्येंद्र जैन:

ऐतिहासिक होगी कल दिल्ली के अरविंद केजरीवाल की कांगड़ा में चंबी में होने वाली रैली। इस रैली में काफी भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के आने की बात सत्येंद्र जैन ने पत्रकार वार्ता में कही है।

उन्होंने बताया कि 2 लाख से अधिक लोगो ने आम आदमी पार्टी हिमाचल में अबतक सदस्यता ग्रहण की है और दो हजार से अधिक काम करने वाले सक्रिय कार्यकर्ता भी आम आदमी पार्टी में अबतक हिमाचल में शामिल हुए है।

मोहल्ला क्लिनिक की बात करते हुए उन्होंने बताया की दिल्ली में हर मोहल्ले में लोगो को 200 से अधिक टेस्ट फ्री में आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से मुफ्त मोहल्ला क्लिनिक में करवाए जा रहे है। इस दौरान मरीजों का मोहल्ला क्लीनिक में एक भी पैसा इलाज के लिए नहीं लगता है। लोग अपने घर के ही पास मौजूद मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते हैं।

शिक्षा को लेकर भी उन्होंने हिमाचल सरकार को घेरते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी बच्चे की नर्सरी क्लास से लेकर MA,PHD तक के छात्रों को शिक्षा अपनी ओर से मुफ्त देगी ओर छात्रों छात्राओं को सरकारी स्कूलों में बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवाएगी।