मौजूदा डबल इंजन की सरकार बेरोजगारों के भविष्य से कर रही खिलवाड़

उज्जवल हिमाचल। कांगडा

विधायक पवन काजल ने कहा भाजपा सरकार ने चार साल झूठे वायदे और खोखली घोषणाएं कर जनता को गुमराह करने सिवा कोई काम नहीं किया है। प्रदेश की जनता बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त है बावजूद इसके डबल इंजन सरकार जनता को मुफ्तखोरी के झांसे देकर प्रदेश के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।

काजल ने कहा चुनावी बेला पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी अपने राज्य की याद आने लगी है जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी जिला कांगड़ा के निरंतर दौरे कर अपनी हार को टालने का असफल प्रयास कर रहे हैं।

बुधवार को आपका विधायक आपके घर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत इच्छी में काजल ने कहा प्रदेश की जनता राजनीतिक रैलियों के आयोजन में फिजूलखर्ची नहीं बल्कि महंगाई पर नियंत्रण चाहती है।

भाजपा सरकार ने गठन के बाद पहले गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर क्षेत्र की जनता को भ्रमित किया फिर पठानकोट मंडी फोरलेन निर्माण के नाम पर झूठी घोषणाएं कर जनता से झूठी वाहवाही लूटने का असफल प्रयास किया है।

पूर्व कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए गग्गल में आईटी पार्क निर्माण के लिए भूमि और 12 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। लेकिन मौजूदा डबल इंजन सरकार बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ कर आईटी पार्क का निर्माण करवाने से हाथ खींच रही है।

काजल ने कहा प्रदेश का युवा वर्ग स्वावलंबी और मेहनती है लेकिन सत्तारूढ़ दल और आम आदमी पार्टी बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय मुफ्तखोरी के झांसे देकर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है जिसका खामियाजा दोनों राजनीतिक दलों को आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा।

प्रदेश में सीमेंट का उत्पादन होने के बावजूद सरकार इसके दामों में नियंत्रण नहीं कर पा रही है। और यकायक 30 रुपए प्रति बैग दाम में वृद्धि कर गरीब वर्ग के भवन निर्माण के सपनों को धुंधला कर दिया है।

हजारों करोड़ के ऋण के बोझ में दबी प्रदेश सरकार स्थिति स्पष्ट करें कि वह जनता को मुफ्त खोरी की सुविधाएं कहां से उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने क्षेत्र के युवा और खासकर महिला वर्ग से झूठे वायदों व मुफ्त खोरी के झांसे में ना आने की अपील करते हुए भाजपा नेताओं से विकास और रोजगार पर सवाल पूछने की अपील भी की।

मस्तपुर में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया गया है और गांव में ट्यूबवेल की खराब पड़ी मशीन को भी 24 घंटे के भीतर ठीक करने के आदेश संबंधित विभाग को जारी किए। इस मौके पर ग्राम पंचायत झिकली ईच्छी के विजय कुमार पूर्व प्रधान , अजय कुमार, अनिरुद्ध , अंशुल धीमान, अक्षित, रजत , लक्की , मस्त राम, प्रशोतम, प्रताप चन्द, जगदीश, रमेश, ओंकार, मदन, सोनू, कमल, चन्द्र मोहन भी उपस्थित रहे।