हिमाचलः डमटाल बिजली विभाग के कार्यालय में चले लात-घूंसे

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

कांगड़ा के नूरपुर पुलिस के थाना डमटाल में कल डमटाल बिजली विभाग के कार्यालय में सुधीर पठानियां पुत्र स्व. भगवान सिंह निवासी गाँव वाई अटारियां, तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा ने तनुज मेहरा पुत्र चमन लाल निवासी वार्ड न. 3, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा के बिजली विभाग के कार्यालय मे घुसकर रिवाल्वर निकाल कर जान से मारने धमकी दी व मार पटाई के दौरान हाथापाई की।

यह भी पढ़ेंः त्रिगर्त कला उत्सव के आयोजन के लिए कांगड़ा माता का बाग हुआ सुसज्जितः नवीन तंवर

 

इस सन्दर्भ में यह मुकदमा डमटाल थाने मे विभिन्न धारा 382, 353, 506 भा.दं.सं.व धारा 25-54-59 भारतीय शस्त्र अधिनियम में पंजीकृत किया गया है। यह जानकारी नुरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने देते हुुए कहा कि मामले की छानबीन जारी है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।