हिमाचलः कोविड ने डाली बाधा, वाहनों के लाइसेंस नहीं बनने के कारण वाहन चालक परेशान

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ में कॉविड नियमों को देखते हुए प्रशासन द्वारा लाइसेंस बनाने का कार्य थोड़े समय के लिए बंद कर दिया गया था जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब करीब 1 से डेढ़ महीने बाद यह कार्य शुरू हुआ है लेकिन अभी भी छोटे वाहनों एवम दो पहिया वाहनों के लाइसेंस नहीं बन रहे है। वाहन चालकों का कहना है की बिना लाइसेंस के वह अपने वाहनों को कहीं भी नही भेज सकते है और वहीं किसी भी कंपनी मैं जब अपनी गाड़ी भरने के लिए जाते हैं तो उनको कंपनी के अंदर नहीं जाने दिया जाता क्योंकि कंपनी के अंदर वही गाड़ी लेकर जा सकता है जिनके पास लाइसेंस हो।

जिससे उनके कारोबार में काफी परेशानी आ रही है वहीं दूसरी ओर चालको का कहना है गुड्स टैक्स की लिए जा रहे हैं उनमें भारी मात्रा में पेनल्टी लगाई जा रही है उनकी प्रशासन से यह मांग है कि इस पेनल्टी को कम किया जाए और वाहनों के लाइसेंस बनाने का काम सुचारू रूप से किया जाए ताकि किसी प्रकार की समस्याएं उन्हें ना झेलनी पड़े। वहीं इस मामले में एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर का कहना है कि महिंदर पाल गुर्जर ने कहा कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया आगामी आदेशों तक स्थगित की थी। क्योंकि लाइसेंस बनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही थी और ऐसे में कोरोना फैलने का खतरा था। उन्होंने कहा कि गुड तक का मामला सरकार के समक्ष उठाया जा चुका है और इसमें सरकार के आदेशों के बाद ही आगामी कार्यवाही होगी।