झूठ व अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं विधायक सुंदर: महेश्वर

मनीष ठाकुर। कुल्लू

कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश की बीजेपी सरकार के द्वारा विकास कार्य को तेज गति दी जा रही है और यहां पर लोगों की जो भी समस्याएं हैं उसका भी निराकरण किया जा रहा है। लेकिन कुल्लू सदर के विधायक प्रदेश सरकार के कार्यों को भी अपनी प्राथमिकता गिना रहे हैं और कुल्लू के जनता को भ्रमित करने का भी काम कर रहे हैं। यह बात कुल्लू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कही।

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि आदमी को 16 कला पूर्ण होना चाहिए लेकिन कुल्लू के कांग्रेसी विधायक सुंदर ठाकुर 17 वी  कला में भी माहिर है। विधायक सुंदर ठाकुर पर तंज कसते हुए पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि 17वी कला उनमें झूठ बोलने व अफवाह फैलाने की है। महेश्वर सिंह ने कहा कि एक विधायक अपने विधायक प्राथमिकता में दो सड़क, दो पानी व दो अन्य स्कीमों को रख सकता है और उस काम को शुरू होने में अभी समय लगता है।

कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों जो भी विकास कार्य हो रहे हैं उन सब कार्यों को कुल्लू के विधायक अपनी प्राथमिकता में गिनवा रहे हैं। ऐसे में विधायक एक बार सभी कार्यों की सूची जारी करें जो उन्होंने अपने विधायक प्राथमिकता के तहत प्रस्ताव में दिए हो। ताकि जनता को भी पता चल जाए कि आखिर कौन काम विधायक करवा रहे हैं और कौन से काम प्रदेश की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां पर खराहल घाटी की पेयजल स्कीम का भूमि पूजन भी विधायक सुंदर ठाकुर के द्वारा किया गया।

जबकि सच्चाई यह है कि इसका शिलान्यास पहले ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा किया गया था और जिस काम का पहले ही शिलान्यास हो जाए। उसका फिर से भूमि पूजन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब सुंदर ठाकुर अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में जनता के बीच झूठी अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। लेकिन विधानसभा क्षेत्र की जनता काफी जागरूक है और वह विधायक के प्रपंच में नहीं आने वाली है।