ऑडियो स्मार्ट अब कुल्लू में भी उपलब्ध, सांफिया फाउंडेशन में हो रही बच्चों की जांच: रेखा ठाकुर

मनीष ठाकुर। कुल्लू

जिला कुल्लू में विशेष श्रेणी के बच्चों के लिए कार्य कर रही सांफिया फाउंडेशन में अब बच्चों की कान में सुनने की शक्ति के लिए अब ऑडियो स्मार्ट के माध्यम से जांच की जा रही है। वही इस ऑडियो स्मार्ट जांच के माध्यम से पता चल पाएगा कि बच्चों के कान में सुनने की क्षमता कितनी है और किस तरह से उनका आगामी समय में इलाज किया जा सकता है।

सांफिया फाउंडेशन के निदेशक रेखा ठाकुर ने बताया कि अब जिला कुल्लू में ऑडियो स्मार्ट की सेवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि ऑडियो स्मार्ट वास्तव में पोर्टेबल मिडिल-ईयर डायग्नोस्टिक्स है जिससे शिशुओं, बच्चों और वयस्कों में श्रवण हानि का पता लगाने के लिए ओएई और एबीआर की जांच की जांच की जाती है।

उन्होंने बताया कि इस ऑडियो स्मार्ट सिस्टम से श्रवण दोष(कानों के सुनने की क्षमता) की पहचान की जाती है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित है कि इस सिस्टम की मदद से बच्चों का छोटी उम्र में ही सुनने की क्षमता का टेस्ट किया जाये तो उसे समय रहते पर्याप्त इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है। जिससे सुनने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है और इस से बच्चे उनकी उम्र के मुताबिक बच्चों कि तरह बोली और भाषा के कौशल को हासिल कर सकते हैं।

सांफिया फाउंडेशन के निदेशक रेखा ठाकुर का कहना है कि इस टेस्ट के माध्यम से मुख्यतः हमारे सुनने की नसों का दिमाग को कितना संदेश मिलता है उसकी पहचान होती है हमारा दिमाग साउंड को किस तरह से जवाब देता है उसका भी पता लगता है। ये ऑडीओ स्मार्ट उपकरण भी IREDA यानी इंडियन रेन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी दिल्ली द्वारा प्रायोजित किया गया है।

साम्फिया फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक बीजू ने बताया की कुल्लू में 29 जून से 1 जुलाई तक जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले के दौरान फ्री श्रवण जाँच यानी कानों की जांच कि जाएगी। इस दौरान जिला के कोई भी बच्चे या फिर व्यस्क निशुल्क श्रवण जांच का फायदा ले सकते हैं