किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का योगदान जरूरी: डॉ. साधना

तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला सम्पन्न

मनीष ठाकुर। कुल्लू

कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला आज सम्पन्न हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता रेडक्रॉस सोसायटी राज्य अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर ने की। उन्होंने मेले में विभिन्न विभागों, स्कूली बच्चों व अन्य संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी किया।

डॉ. साधना ने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिये समाज के एक-एक व्यक्ति का योगदान जरूरी है। उन्होंने कहा कि विकास में भी प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी होना जरूरी है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशीले पदार्थों के सेवन से बचें। नशा न केवल व्यक्ति को बल्कि उसके घर-परिवार को भी बर्बाद कर देता है।

उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा ग्रहण करके एक अच्छे नागरिक बनें और समाज में अपना नाम कमाएं। उन्होंने अभिभावकों से भी अपने बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों को तनावमुक्त रखें, पढ़ाई को लेकर उनपर किसी प्रकार का अनावश्यक मानसिक दवाब न डालें।

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि रेडक्रॉस के माध्यम से न केवल जरूरतमंद व आपदा पीड़ितों की आर्थिक मदद की जा रही है, बल्कि बहुत से सामाजिक सरोकार के और कार्य भी किये जा रहे हैं। दिव्यांगता की पहचान व उनके पुनर्वास के लिये शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन भी रेडक्रॉस की एक मुख्य गतिविधि है। उन्होंने रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यों तथा इसके पैटर्न व वाइस पैटर्न के योगदान को बहुमूल्य बताया।