हिमाचलः लगातार हो रही बारिश के कारण हुए भूस्खलन से लोगों के घरों को हुआ खतरा

Himachal: Landslides caused by incessant rains threaten people's homes
हिमाचलः लगातार हो रही बारिश के कारण हुए भूस्खलन से लोगों के घरों को हुआ खतरा

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
लगातार हो रही बरसात से कनोल पंचायत में भूस्खलन से लोगों के घरों को खतरा पैदा हो गया है। घरों के साथ लगती खड्ड के पार पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण मलवा खड्ड में गिरने से खड्ड के पानी का बहाव घरों की तरफ आने से खतरा पैदा हो गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मजदूरों व कर्मचारियों की मांगों पर राज्य स्तरीय अधिवेशन का किया गया आयोजन


मौके पर पहुंची महिला कांग्रेस जिला कांगड़ा सचिव सुनीता ठाकुर ने बताया कि यदि समय रहते खड्ड के साथ घरों की तरफ क्रेट लगवाए जाएं तो घरों को खतरे से बचाया जा सकता है। उन्होंने सरकारी अधिकारियों से अपील की है कि मौके पर पहुंचकर उचित कार्यवाही करें, जिससे जन धन की हानि न हो।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।