हिमाचलः बाइक सवार से चिट्टे की बड़ी खेप बरामद

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

हिमाचल प्रदेश में नशा माफ‍िया दिन प्रतिदिन सक्रिय होते जा रहे। नशे का करोबार मैदानों से लेकर पहाड़ों तक पूरी तरह से फैला हुआ है। पुलिस ने नशा मफिया पर नकेल कासी है तथा नशे करोबार से जुड़े माफियों को धड़ाधड़ पकड़ रही है। संतोषगढ़ कस्बे में बुधवार को पुलिस टीम ने स्वां नदी पुल के समीप एक युवक से 3.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपित की पहचान संदीप कुमार निवासी जलग्रां के रूप में हुई है।

पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जिला के एएसपी प्रवीण धीमान ने की है। जानकारी के अनुसार संतोषगढ़ में पुलिस चौकी के कर्मियों की तरफ से नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान टाहलीवाल की तरफ से एक युवक बाइक पर सवार होकर आया। पुलिस ने एक निजी स्कूल व मंदिर के पास युवक को जांच के लिए रोका। जब युवक की गहनता से तलाशी ली गई तो उससे चिट्टा बरामद किया गया।