हिमाचल : पहाड़ी दरकने से मटौर शिमला हाईवे हुआ बंद

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश  से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया । वहीं राष्ट्रीय उच्च मार्ग मटौर शिमला हाईवे पुराना कांगड़ा के पास जगह- जगह पहाड़ी दरकने से मार्ग बंद हो गया । जिससे दोनों तरफ लंबा जाम लगा। जिससे लोगों को कुछ समय के लिए दिक्कत का सामना करना पडा । कांगडा प्रशासन ने समय रहते हुए जगह -जगह गिरे मलबे को जेसीबी की सहायता से हटाया । बस में सफर कर रहे लोग पैदल अपने गंतव्य को रवाना हो रहे थे । बताया जा रहा है ज्‍यादा जगह मलबा गिरा है। इस कारण कांगड़ा बाजार से लेकर तकीपुर तक वाहनों की कतारें लग गई हैं। बारिश व भूस्खलन के कारण सड़क पर लंबा यातायात जाम लग गया। हालांकि किसी बड़ी घटना की अभी तक कोई सूचना नहीं हैं। वही पुराना कांगड़ा मार्ग पर भी जगह -जगह पहाड़ का मलबा गिरा है।