हिमाचल: बॉलीवुड गायिका मोनाली ठाकुर के नाम रही अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव की आखिरी सांस्कृतिक संध्या

मुख्यमंत्री ने की समापन समारोह में शिरकत

उज्जवल हिमाचल। शिमला

अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2023 की आखिरी सांस्कृतिक संध्या (cultural evening) में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2023 की स्मारिका का भी विमोचन किया। अंतिम संध्या में बॉलीवुड पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।

कार्यक्रम के बीच में ही मुख्यमंत्री ने रिज और मॉल रोड पर आम लोगों और पर्यटकों के साथ बातचीत और फ़ोटो खिंचवाए और मॉल रोड की सैर की। साथ ही पर्यटकों से सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमे अपने अतीत को नहीं भूलना चाहिए और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए। कॉलेज टाइम में भी वह समर फेस्टिवल (festival) का आनंद उठाया करते थे और आज उन्हीं पुराने दिनों को याद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः विश्व के महान संतों में होती है सतगुरु कबीर दास की गणनाः पठानिया

आख़िरी सांस्कृतिक संध्या में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्रागटा, विधायक शाहपुर केवल सिंह, विधायक चुराह हंस राज, विधायक नाचन विनोद कुमार, प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।