हिमाचल: नेता प्रतिपक्ष ने किया बारिश से प्रभावित तुंगाधार का दौरा

उज्जवल हिमाचल। मंडी

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार अपने विधानसभा के बारिश प्रभावित क्षेत्र तुंगाधार का दौरा किया और नुकसान बारिश का जायजा लिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बारिश के कारण सराज क्षेत्र में भी बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बारिश प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा इस इलाके में भारी बारिश से बहुत नुकसान हुआ है, लोगों की गाडियां बह गयी, घर बह गए, लेकिन एक भी अधिकारी और नेता देखने तक नहीं आया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः गाय के साथ कुकृत्य करने वालों को मिलना चाहिए कठोर दंडः संजीव शर्मा

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा है रोकी नहीं जा सकती लेकिन उससे बचाव तो किया जा सकता है। राहत कार्य में तेजी लाई जा सकती है। बारिश से प्रभावित परिवारों को सहायता पहुंचाने के लिए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए। उन्होंने सबसे आग्रह करते हुए कहा कि भारी बरसात को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों एवं भूस्खलन संभावित स्थानों के करीब न जाएं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।