वैक्सीनेशन लगने की प्रतिशतता में हिमाचल सबसे आगे : राजीव सैजल

कहा, 4-5 दिनों के भीतर 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला बनेगा पहला राज्य

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

हिमाचल प्रदेश में लगभग 96 प्रतिशत जनसंख्या को पहली डोज मिल चुकी है, जो देश में प्रतिशतता में सबसे पहले है और आने वाले 4-5 दिनों में ये आंकड़ा 100 पहुंचने वाला है। इसके साथ साथ वेस्टेज भी हिमाचल में वैक्सीन की नहीं हुई है, अभी तक 52,50,480 लोगों को फर्स्ट डोज मिल चुकी है,16,15,237 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज मिल चूका है।

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा हिमाचल में कोरोना के मामलों में कुछ वृद्धि भी हुई है हमें नियमों के निरंतर पालन करते रहना है। कल होने वाली कैबिनेट बैठक में कोरोना को लेकर फैसले लिए जाएंगे। हिमाचल में एक बार फिर एक्टिव मामलों की संख्या 2074 पहुंच गई है, जो हिमाचल के लिए चिंता का विषय है, अभी तक जो डेथस हुई है, उसकी संख्या 3553 है, इस विषय पर कल होने वाली कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी।