साध्वी कल्याणी गिरी ने वेब सीरीज ‘रामयुग’ को बेन करने की उठाई मांग

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

फ़िल्म निर्माता निर्देशक कुणाल कोहली की एम एक्स प्लेयर पर रिलीज वेब सीरीज ‘रामयुग’ को लेकर इन दिनों विवाद बढ़ता ही जा रहा है। शिमला में पंचदशनाम आह्वान अखाड़े की साध्वी कल्याणी गिरी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि इस वेब सीरीज में करोड़ाें हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वेब सीरीज में रामायण ‌राम कथा के सभी पात्रों का चरित्र चित्रण शास्त्रों के विरुद्ध दिखाया गया है। उन्होंने इस वेब सीरीज के विरोध में उपायुक्त कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन भी किया।

उन्होंने कहा कि यह धरना-प्रदर्शन 26 अगस्त तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश सरकार औऱ पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं की रामयुग वेब सीरीज को एम एक्स प्लेयर पर बेन किया जाए। जल्द से जल्द फ़िल्म निर्माता निर्देशक कुणाल कोहली और संजना चोपड़ा को गिरफ्तार किया जाए। इसके पीछे कौंन सा तंत्र कार्य कर रहा है यह भी जांच की जाए। इसके लिए जांच आयोग का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि मांगे नही मानी तो धरना आगे भी जारी रहेगा और अगर जरूरत पड़ी, तो हम
अनशन करेंगे।

उन्होंने कहा कि राम युग के बहाने एक बार फिर से भारतीय सनातन संस्कृति पर आघात किया गया है। इस वेब सीरीज में बिना तिलक, बिना जनेऊ, बिना मुकुट व हनुमान आदि को मुस्लिम की तरह दिखाना पूरी तरह हमारे आराध्यों का अपमान है। इसलिए अब ध्यान देने की जरूरत है कि ऐसा तब तक होता रहेगा, जब तक हम इसका कड़ा विरोध नहीं करेंगे। इन पर कड़ी कार्रवाई नहीं करेंगे। हैरानी होती है कि भारत सरकार का फिल्म प्रमाणन बोर्ड सेंसर बोर्ड क्यों ऐसी फिल्म व वेब सीरीज को रिलीज करने की अनुमति देता है। ऐसे फिल्म निर्माताओं और वेब सीरीज निर्माताओं पर कानूनी कार्यवाही‌ की जानी चाहिए, ताकि दोबारा कोई ऐसा न कर सके।