HUID के विरोध में ज्वैलर हड़ताल पर, केंद्र सरकार से फैसला वापस लेने की मांग

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

गोल्ड ज्वैलरी पर अनिवार्य हॉलमार्क के तहत हॉलमार्किंग यूनिक आईडी (एचयूआईडी) के विरोध में साेमवार काे देशभर के ज्वैलर हड़ताल पर है। राजधानी शिमला में भी इसके विरोध में  ज्वैलर्स हड़ताल पर है और दुकानें बंद कर हॉल मार्किंग यूनिक आईडी का विरोध कर रहे हैं। साथ ही केंद्र सरकार पर जल्द बाजी में HUID लागू करने के आरोप लगाए। ज्वैलरी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अतुल टांगरी ने बताया कि सरकार ने 16 जून, 2021 से हॉलमार्किंग करना अनिवार्य कर दिया है, जिसका सभी ज्वैलर्स स्वागत कर रहे हैं, लेकिन  कारोबारियों की सरकार से मांग है कि हॉलमार्क को लागू रखा जाए, लेकिन HUID के नियम को वापस लिया जाए।

स्टॉक क्लीयरेंस न होने पर सर्राफा कारोबारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसलिए इस पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि वेबसाइट भी नही चलती है, जिससे ऑनलाइन स्टॉक की जानकारी नही दे पा रहे है। ऐसे में सरकार जल्दबाजी में कोई फैसला न ले और पहले अपनी व्यवस्था दरुस्त करें। इसके खिलाफ आज सांकेतिक हड़ताल है और सरकार फैसला वापस नहीं लेती, तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

बता दें कि केंद्र सरकार ने गोल्ड ज्वेलरी पर होल मार्क के साथ-साथ एचयूआईडी नियम निर्धारित किया है, जिसके तहत शोरूम पर तथा दुकानों पर पड़ी ज्वैलरी पर यह कोड लगाना अनिवार्य किया गया है। जिसके विरोध में देशभर के गोल्ड करोबारी रोष जता रहे हैं ओर इस फैसले को वापिस लेने की मांग की जा रही है।