किशाेरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए टीकाकरण जरूरी : एसडीएम

जतिन लटावा जोगेंद्रनगर

महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर एक वैश्विक बिमारी है। इससे किशोरावस्था में ही बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। सोमवार को सिगंला नर्सिंग होम में रोटरी कल्ब के तत्वावधान से आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में एसडीएम डाॅ मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि सर्वाइकल के वायरस का संक्रमण महिलाओं के बच्चेदानी के मुंह का कैंसर आज देश भर में लाखों लोगों को अपनी जकड़ में ले चुका है। इसे वैक्सीन के माध्यम से रोका जा सकता है। उन्होंने शिविर में मौजूद किशाेरियों को सही उम्र में टीका लगाने पर जागरूक किया।

इससे पहले सिंगला नर्सिंग होम के विशेष चिकित्सक डाॅ एनके सिंगला ने बताया कि किशाेर अवस्था में इस टीकाकरण का लगना भविष्य में सर्वाइकल कैंसर को रोकने में कारगार साबित होता है। बताया कि देश में दस लाख मामले सर्वाइकल कैंसर के हर साल आ रहे हैं। दो लाख से अधिक की मौत कारण सर्वाइकल कैंसर भी रहा है।जोगिंद्रनगर में रोटरी कल्ब के इस वैक्सीनेशन शिविर में एक लाख 60 हजार रूपए के 34 वैक्सीनेशन किशाेरियों को लगाई गई। क्लब के अध्यक्ष डाॅ भाग चंद ने सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते प्रकोप की जानकारी देते हुए उपस्थित किशाेरियों और अभिभावकों को एचपीबी वैक्सीनेशन पर रोटरी क्लब के विश्व स्तर पर चल रहे अभियान पर अवगत करवाया।

क्लब के पूर्व अध्यक्ष अजय ठाकुर ने अपने सहयोगियों के साथ मुख्यातिथि एसडीएम डाॅ मेजर विशाल शर्मा का स्वागत किया और सवाईकल कैंसर से किशाेरियों को बचाने के लिए अभिभावकों को रोटरी क्लब की इस महत्वकांक्षी मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर रोटेरियन विजय जम्वाल, आरके पठानिया, राम लाल वालिया, डाॅ अनिल चैहान, प्यार चंद महंत, विशाल ठाकुर, आरसी कटोच व रविंद्र कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।