जिला में आज 40 केंद्राें पर लगेगी कोविड वैक्सीन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

सीएमओ ऊना डॉ रमण कुमार शर्मा ने साेमवार काे जानकारी देते हुए बताया कि 24 अगस्त (मंगलवार) को 18 प्लस आयुवर्ग के लिए जिला ऊना में 40 कोविड टीकाकरण केंद्राें पर कोविड वैक्सीन की डोज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में सीएच बंगाणा, पीएचसी लठियाणी, पीएचसी सोहारी टकोली, पीएचसी रायपुर मैदान, सीएचसी बसदेहड़ा, एचएससी झूडोवाल, एचएससी जखेड़ा, सीएचसी संतोषगढ़, एचएससी नंगड़ां, एचएससी सनोली, एचएससी रामपुर लाल सिंगी, एचएससी जनकौर कुठार कलां, पीएचसी चलोला आदि में भी काेराेना वैक्सीन लगाई जाएगी।

इसके साथ ही एचएससी घंडावल, एचएससी बसाल, पीएचसी देहलां, एचएससी कोटला कलां जीपी अजनोली, एचएससी सासन, राधा स्वामी सत्संग घर ऊना, राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएच चिंतपूर्णी, सीएच धुसाड़ा, पीएचसी अरकोट, पीएचसी चरूडू, पीएचसी धर्मसाला महंतां, पीएचसी चक्क सराय, एचएससी अंदौरा, एचएससी नेहरी, राधा स्वामी सत्संग घर दियाड़ा, सीएच हरोली, सीएचसी दुलैहड़, पीएचसी खड्ड, पीएचसी सलोह, पीएचसी पंजाबर, मैक्काफेरी इंडस्ट्री, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, जीडीसी दौलतपुर चैक, पीएचसी मरवाड़ी, पीएचसी बढे़ड़ा राजपूतां व रावमापा भंजाल में कोविड वैक्सीन टीकाकरण किया जाएगा।